0.2 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

भयंकर गर्मी में लोगों की अपनी गलती से ही फट रहे एयर कंडीशनर, बचना है तो याद रखें ये बातें

Must read


नोएडा. एयर कंडीशनर तो आपके घर में भी होगा ही. यदि है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. सबसे पहले काम की बात नोट कर लें कि एसी को लंबे समय तक लगातार न चलाएं. तापमान 45 डिग्री के करीब होने के कारण गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती, जिससे एसी में आग लग सकती है. एसी को ठंडी जगह पर रखें और बीच-बीच में बंद करते रहें. ये वो उपाय हैं, जो आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.

ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बीती बुधवार रात को नोएडा के एक फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई. एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना है. सेक्टर-119 के ‘एल्डेको आमंत्रण’ की 17वीं मंजिल पर एयर कंडीशन में ब्लास्ट हो गया था. आग रात 9 बजे लगी और तेज हवा से बालकनी तक फैल गई. सोसायटी की इमरजेंसी टीम ने आग बुझाई, जिसमें दो गार्ड घायल हुए. अच्छी बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल सिंघल के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि गार्ड अतुल कुमार के हाथ में शीशे के टुकड़े चुभ गए और देवेंद्र कुमार का पैर जल गया. दोनों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दी गई है. गार्ड ने वॉकी-टॉकी से इस घटना की सूचना दी थी. परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया और 20-25 मिनट में आग बुझा दी गई. कुछ दिन पहले जो नोएडा के फ्लैट में जो आग लगी थी, यहां उसका वीडियो दिखा रहे हैं, ताकि आप देख पाएं कि एसी फटने के क्या हो सकता है-

FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 12:42 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article