17.8 C
Munich
Thursday, August 29, 2024

टीम इंडिया का कोच ही नहीं, बदलेगा कोचिंग स्टाफ भी, रोहित शर्मा के दोस्त नायर की हो सकती है एंट्री

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब राहुल द्रविड़ की जगह पर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ ही उनका करार भारतीय टीम के साथ खत्म हो गया था. वहीं, द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ ने भी टीम से विदाई ली. अब सवाल ये है कि गंभीर के कोचिंग स्टाफ में कौन कौन शामिल होगा. इसके लिए अभिषेक नायर, विनय कुमार का नाम सबसे आगे है.

एक रिपोर्ट की अनुसार गौतम गंभीर अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच के रूप में देखना चाहते हैं. वह टीम के बैटिंग कोच भी बनाए जा सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार का नाम काफी आगे चल रहा है. लेकिन इसकी पुष्टि कुछ दिनों बाद ही हो पाएगी. इससे पहले विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच तो वहीं गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे थे. इन दोनों का काम टीम के लिए शानदार रहा है.

IND vs ZIM: कब और कहां देखें तीसरा टी20? कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें पूरी डिटेल्स

कौन हैं अभिषेक नायर और विनय कुमार?
रोहित शर्मा के दोस्त अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में गंभीर के साथ हैं. जहां वह फ्रेंचाइजी के सहायक कोच थे और उन्होंने अपने मैनेजमेंट में और श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. नायर ने भारत के लिए ,सिर्फ 3 वनडे मैच खेले है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर ने 5000 से भी अधिक रन बनाए हैं तो वहींं, लिस्ट में उनके बल्ले से 2000 से भी ज्यादा रन आए हैं. दूसरी ओर, विनय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को 2013 और 2014 में रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई है.

टी दिलीप करेंगे कंंटीन्यू

एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टी दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे. उनका काम पिछले सत्र में कमाल का रहा है. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि टीम के नए सपोर्टिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल होता है.

Tags: BCCI Cricket, Gautam gambhir, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article