नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी के राउन्ड 4 मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 32 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही और उसके एक ओपनर आर्यन जुयाल और तीसरे नंबर पर करण शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह के खराब बैटिंग के बावजूद यूपी की टीम जीत गई.
इसके बाद ओपनर अभिषेक गोस्वामी और पिछले मैच के स्टार समीर रिजवी के साथ शानदार साझेदारी की. अभिषेक ने सर्वाधिक 85 रन बनाए जिसमे 13 चौके और 1 छक्का था वहीं समीर रिजवी ने 48 रन की पारी खेली जिसमे 4 चौके और 3 छक्के थे. अंत में शिवम मावी के महत्वपूर्ण 52 रन की पारी जिसमें 4 चौके और 2 छक्के थे इसकी मदद से उत्तर प्रदेश का स्कोर 50 ओवर में 9 वुककेत पर 272 रन हुआ.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम की एक सधी हुई शुरुआत की. दोनों ओपनर ने टीम को अच्छा स्टार्ट किया लेकिन दोनों अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए. इसके बाद अमनदीप खरे ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन वो भी अपनी अर्धशतक तक नहीं पहुच सके और 44 रन पर आउट हो गए. इसके बाद प्रतीक सिंह और शशांक सिंह ने 31 और 35 रन की पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपने स्कोर को बार स्कोर में तब्दील करने में असफल रहा.
नीचे से विकेटकीपर बल्लेबाज एकनाथ केकर ने 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो दिला नहीं सके और टीम का स्कोर 49.4 ओवर में 10 विकेट पर 240 रन तक ही पहुंच सका. और इसी के साथ रिंकू सिंह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने यह मैच 32 रन से जीत लिया.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 19:58 IST