10.4 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

चयन के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु को तोड़ना है सेलेक्शन सातवां दरवाजा

Must read


नई दिल्ली.  बैंगलुरु टेस्ट दूसरे दिन जब भारतीय पारी स्विंग होती गेंदबाजी  के खिलाफ 46 रन पर ढेर हो गए तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अभिमन्यू ईश्वरन याद आए. कुछ दिन पहले तीन टेस्ट मैच के लिए जब टीम इंडिया काू ऐलान हुआ तो एक बल्लेबाज़ का नाम ना होने पर सबके हैरानी हुई . ये बल्लेबाज़ हैं अभिमन्यु ईश्वरन बांग्लादेश इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके अभिमन्यु ईश्वरन ने न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वो सेलेक्शन के मुद्दे पर चुप रहना पसंद करेंगे पर उनका बल्ला बोलता रहेगा

गिल और पंत जैसा करना चाहते है आस्ट्रेलिया में डेब्यू 

लगातार चयनकर्ताओ की उपेक्षा का शिकार हो रहे अभिमन्यु ने इस साल खेले सात प्रथम श्रेणी मैच में 122 की औसत से 979 रन बनाए. खुद अभिमन्यु भी मानते हैं कि साल 2024 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल जा रहा है और वो उम्मीद कर रहे हैं कि आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको मौक़ा मिलता है तो वो शुभमन गिल और पंत जैसा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे

शाट सेलेक्शन और स्वीप शाट है मुख्य हथियार

इस साल मिल रही सफलता का श्रेय अभिमन्यु अपनी मेहनत के देते है .हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद एनडीए में ढाई महीने के रिहैब अभिमन्यु ने इस साल अपनी बल्लेबाज़ी में शाट सेलेक्शन और स्ट्राइक रेट पर ख़ासा काम किया .. ईरानी ट्राफ़ी में खेली गई पारी का ज़िक्र करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि अब वो आज की डिमांड को समझते हुए कहा कि स्पिन के खिलाफ स्वीप और बैक फुट पर खेलने के लिए बहुत पसीना बहाया जिसका फ़ायदा उनको मिल रहा है

विराट रोहित के देखता हूं वीडियो

बातचीत में आगे ईश्वरन ने कहा कि वो हर मैच से पहले पिच कंडीशन और सबसे अहम विराट और रोहित की पारियों के देखकर अपने आपको मैच के लिए तैयार करता हूं. विराट की कप्तानी में इंग्लैंड दौरा और रोहित की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका दौरा कर चुके अभिमन्यु ईश्वरन ने बताया कि दोनों ही बडे खिलाड़ी होने के साथ साथ महान कप्तान भी हैं और उनके साथ नेट्स सेशन के दौरान बहुत कुछ सीखा जिसका फ़ायदा उनको इंडिया ए के मैचों में मिला

बुमराह को नेट्स पर भी खेलना मुश्किल

न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिमन्यु ईश्वरन ने माना कि भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह के खेलना बहुत मुश्किल होता है. हाल में बुमराह एक ही एक्शन से गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग करा रहे हैं जिसको पकड़ना बहुत मुश्किल होता है बूमराह की एक ख़ासियत ये भी है कि वो नेट्स पर भी उसी शिद्दत के साथ गेंदबाज़ी करते जिस तरह वो मैच में बल्लेबाज़ों पर अटैक करते है

बंगाल है पेस बॉलर्स का गढ़ आकाश लंबी रेस का घोड़ा

पिछले कुछ सालो में बंगाल ने कई तेज गेंदबाज भारत को दिए और मज़े की बात ये है कि चार तेज गेंदबाज़ अशोक डिंडा , मोहम्मद शमी , मुकेश कुमार और आकाशदीप जो हाल में टीम इंडिया का हिस्सा बने ये सभी अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल के लिए खेले । हाल में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे आकाश दीप के ईश्वरन लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं और लगातार विकेट को अटैक करना उनकी ताक़त के तौर पर देखते है

आस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाज़ पर नहीं गेंद पर देंगे ध्यान

अभिमन्यु ईशवरन ने आस्ट्रेलिया दौरे पर बातचीत करते हुए कहा कि वो पैंट कमिंस मिचेल स्टार्क हेजल वुड और नॉथन लॉयन के नाम तो नहीं उनके हाथ से छूटती गेंदों पर काम करेंगे गेंदबाज़ का क़द उनके लिए ज़्यादा मायने नहीं रखता. अभिमन्यु ईशवरन को पूरा विश्वास है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर वो डेब्यू करने में सफल रहेंगे और अपना एक बड़ा असर वो वर्ल्ड क्रिकेट पर छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे .

Tags: Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article