6.9 C
Munich
Monday, March 31, 2025

जब फॉर्म खराब हो तो किसी से पंगा नहीं लेना चाहिए…विराट को जिगरी की सलाह

Must read



जोहानिसबर्ग. अपने करियर में सबसे खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है. उनके बल्ले से रन नहीं आ गए और वो मैदान पर खिलाड़ियों से पंगा लेते दिखाई दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने कहा. इतना ही नहीं उनको मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे जिससे भारत को पांच मैच की इस सीरीज में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने इस सीरीज की 9 पारियों में महज 190 रन बनाए. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के कोशिश में आउट हुए. सीरीज के दौरान विराट ऑस्ट्रेलिया के युवा सैम कोस्टांस को जानबूझकर टक्कर मारने की वजह से भी चर्चा में रहे. सिडनी टेस्ट में उन्होंने दर्शकों को भी इशारों में उनकी हूटिंग करने के लिए जवाब दिया. इन सब चीजों से उनके दोस्त एबी डिविलियर्स खुश नहीं हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article