Satyanashi Plant Health Benefits: आयुर्वेद में सत्यनाशी के पौधे को बेहद गुणकारी माना गया है. इसका रस या चूर्ण शरीर से कमजाेरी को न सिर्फ दूर भगाता है बल्कि तातक भी प्रदान करता है. यह पौधा पुरुषों की शारीरिक कमजोरी, यौन दुर्बलता और थकान जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसकी पत्तियां, फूल, तना और जड़ यानी हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह पौधा शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है.
Source link
पुरूषों के लिए वरदान से कम नहीं है ये पौधा, 60 की उम्र में भी युवाओं जैसी रहेगी फूर्ति, जान लें सेवन का तरीका

