राहुल गांधी ने अहमदाबाद के अपने भाषण के हिस्से को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, “कहां चली गई 56 इंच की छाती? अमेरिका का राष्ट्रपति टैरिफ थोपता है, मोदी जी चूं तक नहीं करते। आर्थिक तूफान आने वाला है, करोड़ों लोगों को नुक़सान होगा – वे छुप कर बैठे हैं। बांग्लादेश का प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ उल्टा बोलता है, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। जब इंदिरा गांधी जी से पूछा गया था – Do you lean left or right? तब उन्होंने कहा था, “मैं न दाएं झुकती हूं, न बाएं – मैं हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री हूं, सीधे खड़ी रहती हूं।” लेकिन आज के प्रधानमंत्री सीधे मत्था टेक देते हैं।”
कांग्रेस के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में भी कांग्रेस ने टैरिफ को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को इस मामले में सभी दलों को विश्वास में लेना चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया, “तीन अप्रैल, 2025 से अमेरिका ने भारत द्वारा अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारतीय निर्यात व्यापक तौर से प्रभावित होगा।”
कांग्रेस का प्रस्ताव यहां नीचे पढ़ सकते हैं: