Last Updated:
हरियाणा की शेफाली वर्मा ने महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक ली. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने 6 विकेट से मैच जीता.
शेफाली वर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक ली.
नई दिल्ली. अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों को नाकों चने चबवाने वाली शेफाली वर्मा ने गेंद से ऐसा कमाल दिखाया कि कर्नाटक चारों खाने चित हो गया. शेफाली वर्मा ने अंडर 23 वन-डे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली. उनके इस बेजोड़ प्रदर्शन ने बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे कर्नाटक को 217 रन पर रोक दिया. शेफाली की टीम हरियाणा ने इसके बाद 8 ओवर बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. यह 2024-25 में किसी भारतीय महिला द्वारा चौथी हैट्रिक है लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में पहली है.
21 साल की शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करती हैं. उनकी तूफानी बैटिंग विरोधियों के नाक में दम करने के लिए काफी है. लेकिन अंडर 23 वनडे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में शेफाली का अलग ही रूप देखने को मिला. इस मैच में कर्नाटक ने एक समय 4 विकेट पर 188 रन बना लिए थे. लेकिन शेफाली वर्मा ने 44वें ओवर में बाजी पलट दी.
OPINOIN: बागी हो रहे विराट-रोहित, परिवार के लिए BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, दकियानूसी विचार से नहीं चलेगा खेल
शेफाली वर्मा ने 44वें ओवर में ओवर में सलोनी पी और सौम्या वर्मा को आउट कर कर्नाटक का स्कोर 188/6 कर दिया. शेफाली यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. शेफाली ने इस मैच में चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ऑफस्पिन गेंदबाजी करने वाली शेफाली के नाम 12 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.
HAT-TRICK! Shafali Verma (3.1-14-3) Karnataka 198/7 #KARvHAR #WU23Oneday #PQF1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 17, 2025