Last Updated:
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम को स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई के बिना ही शुरुआती 7-8 मैच खेलने पड़ सकते हैं.
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई एक साथ खेलेंगे.
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई का टीम से जुड़ना तकरीबन एक महीने के लिए टल गया है. अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई मई में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ पाएंगे. टीम के ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी सोमवार से भारत आना शुरू कर रहे हैं. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली यह टीम अपने पहले खिताब का सपना लेकर टूर्नामेंट में उतर रही है. अहम खिलाड़ियों के देरी से जुड़ने से टीम के अरमानों पर पानी फिर सकता है.
आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘ओमरजई के घर पर कुछ समस्या है. वे 20 मई तक भारत में होंगे.’ अजमतुल्लाह ओमरजई आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए कितना अहम है. पंजाब किंग्स ने अफगान ऑलराउंडर को 2.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.
आईपीएल के इस सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर, मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी पंजाब किंग्स के साथ यात्रा शुरू हो रही है. श्रेयस अय्यर 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. केकेआर ने अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. रिकी पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे. चहल पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे.
युजवेंद्र चहल रविवार रात धर्मशाला में ट्रेनिंग कैंप के बाद चंडीगढ़ पहुंचे. प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कप्तान अय्यर भी चंडीगढ़ में टीम में शामिल हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद एक सप्ताह की छुट्टी दी गई थी. पंजाब किंग्स में कई ऑलराउंडर शामिल हैं. इनमें मार्को जेनसन, ओमरजई, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं.
उधर, ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम में शामिल नहीं हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि नाथन एलिस ही एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं. गुजरात टाइटंस में, कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हुए. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स मंगलवार को टीम के साथ जुड़ेंगे.
Delhi,Delhi,Delhi
March 17, 2025, 15:27 IST
वनडे के बेस्ट प्लेयर ने कराया इंतजार.. श्रेयस की टीम को लगने वाला है बड़ा झटका