Last Updated:
Best Foods For Calcium: जो लोग दूध, दही और पनीर का सेवन नहीं करते हैं, वे हरी सब्जियों के जरिए कैल्शियम की भरपूर मात्रा प्राप्त कर सकते हैं. पालक, सरसों के पत्ते और ब्रोकली समेत कई सब्जियों में कैल्शियम का भंडा…और पढ़ें
पालक में भरपूर कैल्शियम पाया जाता है.
हाइलाइट्स
- पालक, सरसों के पत्ते और ब्रोकली में कैल्शियम भरपूर होता है.
- सोया प्रोडक्ट्स जैसे टोफू और सोया दूध कैल्शियम के अच्छे स्रोत हैं.
- चुकंदर के पत्ते कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होते हैं.
Calcium Rich Vegetables: हमारे शरीर को मजबूत और फिट बनाए रखने के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी होता है. कैल्शियम एक मिनरल होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत रखने के लिए जरूरी होता है. कैल्शियम दिल की धड़कन, मसल्स के संकुचन और नर्वस सिस्टम को ठीक रखने में भी काफी मदद करता है. अधिकतर लोग पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाने के लिए दूध, दही और पनीर खाते हैं, लेकिन कई सब्जियों में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. रोज इन सब्जियों का सेवन करने से कैल्शियम की कमी दूर हो सकती है और सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं.
नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की फाउंडर और सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि पालक को कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स माना जा सकता है. पालक कैल्शियम से भरपूर एक सुपरफूड है. इसमें न केवल कैल्शियम, बल्कि आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन K भी अच्छी मात्रा में होते हैं. पालक में ऑक्सेलेट्स होते हैं, जो कैल्शियम के अवशोषण को कुछ हद तक रोकते हैं, फिर भी यह कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है. अगर आप पालक का सेवन करते हैं, तो इसे पकाकर खाएं क्योंकि पत्तियों को पकाने से ऑक्सेलेट्स का स्तर कम हो जाता है.
एक्सपर्ट की मानें तो सरसों के पत्ते कैल्शियम, आयरन और विटामिन K का एक बेहतरीन स्रोत होते हैं. ये हरे पत्ते हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अत्यधिक फायदेमंद हैं. सारसों के पत्तों में भी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इन पत्तों का सेवन नियमित रूप से हड्डियों को मजबूत करने में सहायक हो सकता है. इसके अलावा ब्रोकली एक और कैल्शियम से भरपूर सब्जी है. यह शरीर में कैल्शियम की सही मात्रा बनाए रखने के लिए लाभकारी होती है. हड्डियों की सेहत के लिए ब्रोकली को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
सोयाबीन से बने प्रोडक्ट्स में कैल्शियम की अच्छी खासी मात्रा होती है. सोया दूध, टोफू और एडमामी जैसे सोया प्रोडक्ट कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स होते हैं. टोफू सोया दूध से तैयार होता है और कैल्शियम की कमी दूर करने में बेहद असरदार हो सकता है. यह हड्डियों को मजबूती देने के साथ-साथ प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत है. अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन नहीं करते हैं, तो सोया प्रोडक्ट्स का सेवन करके कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा चुकंदर के पत्ते कैल्शियम, आयरन और फाइबर का अच्छा स्रोत होते हैं. ये पत्ते ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने और हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं. चुकंदर के पत्तों का सेवन करने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और पाचन तंत्र को भी फायदा होता है.
March 12, 2025, 14:54 IST
इन 5 सब्जियों में छिपा कैल्शियम का भंडार, रोज खाएंगे तो हड्डियां बनेंगी मजबूत