4.3 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

Cricket Career: ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट में सुनहरा मौका, सभी जिलों में 16 टीमों का होगा चयन, जानिए कैसे ले सकते हैं हिस्सा 

Must read


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Cricket Career: दरअसल बिहार के खिलाड़ियों के लिए बिहार क्रिकेट संघ जल्दी ही एक बड़ा काम करने जा रही है. बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार रूरल लीग 2024-25 का आयोजन किया जाएगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए पंचायत मे…और पढ़ें

क्रिकेट टीम में चयनित होने का है मौका

हाइलाइट्स

  • बिहार क्रिकेट संघ आयोजित करेगा बिहार रूरल लीग 2024-25
  • पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों का होगा चयन और टीम गठन
  • सभी जिलों से 16 टीमों का गठन और सुपर लीग का आयोजन

मुंगेर. अगर आप बिहार के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं और क्रिकेट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. अगर आप अच्छा क्रिकेट खेल लेते हैं, तब आपके लिए बहुत अच्छा अवसर सामने आया है. जल्दी ही बिहार के ग्रामीण स्तर पर भी अब इन प्रतिभाओं को मौका मिल सकेगा. ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तथा इन्हें भी बिहार या देश के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

बिहार में क्रिकेट की स्थिति को सुधारने को लेकर लगातार प्रयास
गौरतलब है कि वर्तमान में बिहार में क्रिकेट की स्थिति को सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यहां के खिलाड़ियों की यह पीड़ा रही है कि उन्हें बिहार में बेहतर अवसर नहीं मिल पाते हैं, जिसे लेकर बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है और अब ग्रामीण स्तर पर सभी प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा तथा उन्हें बिहार के साथ-साथ देश की टीम में खेलने का भी मौका मिल सकेगा.

किया जा रहा है यह प्रयास, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
दरअसल बिहार के खिलाड़ियों के लिए बिहार क्रिकेट संघ जल्दी ही एक बड़ा काम करने जा रही है. बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार रूरल लीग 2024-25 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के खिलाड़ियों को अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे. वहां ग्रामीण खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और पंचायत स्तर पर टीम बनाई जाएगी. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है तथा इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है.

पंचायत में लगने वाले कैंप में कराएं रजिस्ट्रेशन 
बिहार रूरल लीग के कन्वेयर राजेश बैठा ने बताया कि इस लीग में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक और स्कूल से लेकर कॉलेज तक के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिसमें सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अपने पंचायत में लगने वाले कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सभी जिलों में 16 टीमों का होगा चयन
कन्वेयर ने बताया कि बिहार रूरल लीग में सभी जिलों से 16 टीम का गठन किया जाएगा. इसके लिए टैलेंट हंट आयोजित किया जाएगा. अंतर जिला लीग भी इसमें हिस्सा लेगी. सभी सोलह टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और हर जिलों में 15 मुकाबले आयोजित कराए जाएंगे. फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन के आधार पर उन सभी सोलह टीमों में से एक जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा. 38 जिलों से अलग-अलग टीम बनाकर उनके बीच सुपर लीग का आयोजन किया जाएगा. सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर एक अच्छी टीम का गठन किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

homecricket

ग्रामीण खिलाड़ियों के किस्मत का चमकेगा सितारा, क्रिकेट टीम में होगा चयन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article