20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

आखिरकार अमेठी को 14 साल के इंतजार के बाद मिला अपना नया कलेक्ट्रेट भवन

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

अमेठी को 14 साल बाद नया कलेक्ट्रेट भवन मिला, जो 17 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और फरियादियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं मुहैया कराएगा.

X

कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार.

हाइलाइट्स

  • अमेठी को 14 साल बाद नया कलेक्ट्रेट भवन मिला.
  • भवन 17 करोड़ रुपये की लागत से बना है.
  • फरियादियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं मिलेंगी.

अमेठी: अमेठी जिले को 14 साल बाद अपना नया कलेक्ट्रेट भवन मिल गया है, जो विकास और तरक्की का प्रतीक बनकर उभरा है. यह नया भवन फरियादियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो लोगों को एक जगह पर सभी जरूरी सेवाएं मुहैया कराएगा. खास बात यह है कि इस भवन की खूबसूरती और सुविधाएं दोनों ही एक साथ बेहतरीन हैं.
यह कलेक्ट्रेट भवन करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से गौरीगंज तहसील के बिशुनदासपुर में बनाया गया है, और अब वहां प्रशासन भी संचालित हो रहा है. इस नए भवन में लोगों को विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे पहले जिन कार्यों के लिए फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब वह एक ही स्थान पर पूरे हो सकेंगे.

आधुनिक सुविधाओं से लैस कलेक्ट्रेट
नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में आधुनिक सभागार और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अतिरिक्त मार्ग की सुविधा दी गई है. यहां सामान्य लोगों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनाए गए हैं. दो मंजिले इस भवन में हर एक कार्यालय के लिए अलग-अलग कमरे हैं, ताकि लोगों को पटल सहायकों या संबंधित विभाग तक जाने में कोई दिक्कत न हो.
इस भवन का डिजाइन भी आकर्षक है, जिसमें सफेद रंग का इस्तेमाल किया गया है और गोल गुंबद की डिजाइन इसे और भी खास बनाती है.

लोगों की समस्याएं होंगी हल
स्थानीय नागरिक और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले में लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है. अलग-अलग सरकारी कार्यालयों को अब उनके खुद के भवन मिल रहे हैं, और अब कलेक्ट्रेट में प्रशासन का शिफ्ट होना जिले के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. नए कलेक्ट्रेट भवन में फरियादियों को पूरी तरह से आधुनिक और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिससे पहले जिन समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता था, अब वे आसानी से हल हो सकेंगी.

homeuttar-pradesh

आखिरकार अमेठी को 14 साल के इंतजार के बाद मिला अपना नया कलेक्ट्रेट भवन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article