9.7 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

UP बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू, 54.37 लाख स्टूडेंट ले रहे भाग, प्रयागराज में आज की परीक्षा स्थगित, STF, LIU तैनात, स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य 

Must read




नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Exams 2025 Begin Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 24 फरवरी से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 2025 शुरू कर दी हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आज सुबह 8.30 बजे से शुरू हो गई है, जो 11.45 बजे तक चलेगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की  परीक्षा हिंदी विषय और हेल्थकेयर पेपर के साथ जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी और मिलिट्री साइंस पेपर के साथ शुरू हुई है. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है, इसलिए दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.

UP बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों की उतारी आरती, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

प्रयागराज में आज की परीक्षा स्थगित

वहीं महाकुंभ की नगरी प्रयागराज में आज यानी 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी की यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं 9नौ मार्च रविवार को पुनः आयोजित की जाएंगी. यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158  वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

स्कूल यूनिफॉर्म जरूरी

यूपी बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे सभी छात्रों को को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2025 के साथ स्कूल आईडी ले जाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल यूनिफॉर्म में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 देना अनिवार्य है. परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों-मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटुथ को लेकर जाने की पूरी मनाही है. 

8 हजार परीक्षा केंद्रों पर 54 लाख से अधिक स्टूडेंट

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं प्रदेशभर के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं. इस साल 54.37 लाख लड़के-लड़कियां यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग ले रहे हैं, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा 27.32 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा 27.05 लाख स्टूडेंट दे रहे हैं. 

एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियों कर रहीं निगरानी

हर साल की तरह इस साल भी सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कड़े इंतेजाम किए हैं. 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियों द्वारा निगरानी की जा रही है. परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट लगाए गए हैं. परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जा रही है. बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों में केंद्रवार कोडिंग की गई है. यही वनहीं परीक्षा संचालन के लिए 8,140 केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन

उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 लागू

यूपी बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया गया है. इस अधिनियम के तहत परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article