Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
उत्तर प्रदेश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है. वैसे तो यहां तीन ओवर ब्रिज हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां 18 लोगों की जान चली गई और अब 15 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
“यूपी की ये है मौत की क्रॉसिंग वाला स्टेशन” 3 ओवर ब्रिज के बाद भी 1 साल में रेलव
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्टेशन पर 1 साल में 18 लोगों की मौत.
- स्टेशन पर तीन ओवर ब्रिज होने के बावजूद लोग ट्रैक पार कर रहे हैं.
- यात्रियों की लापरवाही से 15 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर 1 साल के अंदर तीन ओवर ब्रिज होने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर करने में 18 लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है. यह स्टेशन ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है. यहां पर यात्रियों की लापरवाही से जान जोखिम में डालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टेशन पर तीन ओवर ब्रिज होने के बावजूद भी लोग जल्दबाजी में सीधे रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. जिसकी वजह से पिछले 1 साल में 18 लोगों की जान जा चुकी है और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
जिले का दूसरा बड़ा स्टेशन
दनकौर दादरी के बाद जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जहां से रोजाना हजारों यात्री दिल्ली साहिबाबाद, शाहदरा, अलीगढ़, खुर्जा समेत अनेक जगहों की यात्रा करते हैं. सुबह और शाम के समय स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है.
चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
जीआरपी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि यात्रियों को लगभग ओवर ब्रिज का उपयोग करने की सलाह दी जाती है और उन्हें प्रेरित भी किया जाता है, लेकिन लोग इन चेतावनियों की अनदेखी कर जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि स्टेशन परिसर में तीन ओवर ब्रिज की सुविधा होने के बावजूद लोग समय बचाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस लापरवाही की वजह से पिछले 1 साल में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.
चिंता का विषय है लापरवाही की क्रॉसिंग
यह स्थिति गंभीर और चिंता का विषय है, क्योंकि लगातार होने वाली दुर्घटनाओं और मौत के बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव है. लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. लोग लापरवाही पर लापरवाही करते जा रहे हैं. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तरफ से लगातार सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इनका प्रभाव नहीं दिख रहा है.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 12:48 IST
ये है यूपी का मौत की क्रॉसिंग वाला रेलवे स्टेशन, यहां अबतक कईयों की गई है जान