11.1 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

फाल्गुन माह में भूल कर भी ना करें चने का सेवन, नीम पत्र होगा हितकारी! स्वस्थ रहने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Must read


Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

फागुन के महीने में धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो जाती है. इसलिए कफवर्धक आहार-विहार जैसे दिन में सोना एवं कच्चे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने में क्या खाएं और किस चीज से दूर रहे, आइये जानते हैं…और पढ़ें

X

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा 

हाइलाइट्स

  • फाल्गुन माह में चने का सेवन न करें.
  • नीम के पत्तों का सेवन सेहत के लिए लाभकारी.
  • पका हुआ भोजन ही श्रेष्ठ होता है.

कोरबा. हिंदी कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह का आरंभ 13 फरवरी 2025 गुरुवार से हो गया है. जो 14 मार्च 2025 शुक्रवार तक रहेगा. आयुर्वेद अनुसार प्रत्येक माह में विशेष तरह के खान-पान का वर्णन किया गया है जिसे अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. इसी विषय पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि भारतीय परंपरा में ऋतुचर्या यानी ऋतुनुसार आहार-विहार करने की परंपरा रही है. यह संस्कार हमें विरासत में मिला है. अभी फाल्गुन माह का आरम्भ 13 फरवरी 2025 गुरुवार से हो गया है. जो 14 मार्च 2025 शुक्रवार तक रहेगा. इस अंतराल में हमें अपने आहार-विहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

फाल्गुन माह में वातावरण साफ हो जाता है आसमान साफ सुथरा दिखता है. प्रकृति में हर तरफ हरियाली होती है. वातावरण ठंडा और शांत हो जाता है. फागुन में धरती पर बहुत ज्यादा फूल खिलते हैं. पेड़ों पर नए फूल-पत्ते उगते हैं. पक्षी समूह आकाश में उड़ते दिखाई देते हैं. फाल्गुन आते ही फाल्गुनी हवा मौसम के बदलने का एहसास करा देती है. कपकपाती ठंड से राहत मिलने लगती है. प्राणियों का मन उत्साह एवं उल्लास से भर जाता है.

किस तरह करें भोजन
फागुन के महीने में धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो जाती है और सर्दी कम होने लगती है. इस माह में कफज रोग बुखार, सर्दी खांसी और त्वचा संबंधी रोग खाज, खुजली आदि रोगों की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए कफवर्धक आहार-विहार जैसे दिन में सोना और कच्चे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस माह में पका हुआ भोजन ही श्रेष्ठ होता है. फाल्गुन माह में चने का सेवन नहीं करना चाहिए. इसका सेवन करने से व्यक्ति बीमार तो पड़ ही सकता है, साथ ही काल का ग्रास भी बन सकता है. फाल्गुन माह में रात्रि में भोजन के समय अनाज का प्रयोग कम से कम करें. मौसमी फलों एवं सब्जियों का सेवन करें. फाल्गुन के माह में प्रातः जल्दी उठकर सूर्योदय के साथ स्नान करना श्रेयस्कर है. इससे शरीर के तापमान में संतुलन बना रहता है. फाल्गुन माह में प्रतिदिन 4-5 नीम के कोमल पत्तियों का सेवन करना चाहिए इससे शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलने में मदद मिलती है. साथ ही वर्षभर त्वचा संबंधी रोगों से सुरक्षा होती है. फाल्गुन माह में पाचन शक्ति माघ माह से अपेक्षाकृत कम हो जाती है अतः इस माह में पचने में भारी पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

क्या खाना चाहिए- अनाजों में जौ, चावल, बाजरा, ज्वार, मक्का, तुअर दाल, मूंग दाल, मौसमी फल जैसे- पपीता, केला आंंवला, अंगूर आदि. सब्जियों में- गाजर, चुकंदर, बैंगन, गोभी, टमाटर, अदरक, सहजन की फली, पालक, बथुआ आदि साथ ही मसालों में हल्दी, काली मिर्च, सौंफ, दालचीनी, मीठा नीम, सूखा धनिया, जीरा आदि.
क्या नहीं खाना चाहिए- अनाज में चना, मोठ दाल, उड़द दाल, सब्जियों में मूली, ककड़ी, अरबी फलों में तरबूज, खरबूज, इमली, दही, खमीर वाली चीजों का सेवन कम से कम ही करना चाहिए.क्या करें- रात्रि में जल्दी सोने एवं प्रात: जल्दी उठकर सूर्योदय के साथ स्नान करना चाहिये. इससे शरीर के तापमान में संतुलन बना रहता है. यथाशक्ति शारीरिक व्यायाम करना चाहिये.

homelifestyle

फाल्गुन माह में भूल कर भी ना करें चने का सेवन, नीम पत्र होगा हितकारी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article