लालू यादव का नितीश कुमार पर तंज: बिहार में जेडीयू-भाजपा के राज में दोगुना हुआ अपराध
पटना
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बिहार में साल 2005 के बाद से अब तक बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू यादव ने नीतीश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा ठोको ताली, बजाओ गाल, बिहार में राजद सरकार के आखिरी साल 2004 में अपराध के कुल 1,15,216 मामले दर्ज हुए थे।
जबकि नीतीश कुमार की सरकार में 15 साल बाद, साल 2019 में कुल अपराध के आंकड़े बढ़कर 2,69,096 हो गए, यानी दोगुने से भी ज्यादा हैं। गजब की बात ये है कि हमारे सामाजिक बदलाव के दौर को नकारे लोग ‘जंगल-राज’ कहते है और अब नीतीश-भाजपा राज में अपराध दोगुना हो गया तो ‘सुशासन’ राज है।