5.6 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

Champions Trophy: सिक्स, शतक और 11000 रन…रोहित तोड़ने वाले हैं ये 3 रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

Rohit Sharma Champions Trophy: अगर भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है तो रोहित शर्मा को रन बनाना ही होगा. इस टूर्नामेंट में हिटमैन के निशाने पर ये तीन बड़े रिकॉर्ड होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ये तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा पर होंगी सारी निगाहें
  • छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित
  • वनडे क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े के करीब हिटमैन

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. पिछले काफी समय से उनका बल्ला खामोश था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शतक ठोका. हिटमैन का कॉन्फिडेंस सातवें आसमां पर है.

छक्के का बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 260 पारियों में 338 छक्के लगा चुके रोहित अगर टूर्नामेंट में 12 छक्के और लगाते हैं तो 300 से कम पारियों में 350 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

दूसरे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बैटर
वनडे क्रिकेट में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ शाहिद अफरीदी (369 पारियों में 351 छक्के) ने लगाए हैं. रोहित पहले ही 527 पारियों में 631 छक्कों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.

11 हजार रन के करीब
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े के करीब भी हैं. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 रन की दरकार है. ऐसा करने पर वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. रोहित के पास 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने का भी मौका होगा. 49 शतक जड़ चुके रोहित इस खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक शतक दूर हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में भारत के सूत्रधार थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इससे पहले घरेलू सरजमीं पर 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भी भारत की सफलता के सूत्रधार रहे थे, जहां भारत फाइनल तक पहुंचा था, उन्होंने 11 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे, जिसमें 31 छक्के भी शामिल थे. मगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई.

homecricket

Champions Trophy: सिक्स, शतक और 11000 रन…रोहित तोड़ने वाले हैं ये 3 रिकॉर्ड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article