13.5 C
Munich
Saturday, February 22, 2025

हम क्रिकेटर हैं एक्टर नहीं, रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने खोला मोर्चा

Must read


Last Updated:

आर अश्विन का कहना है कि क्रिकेटर भगवान नहीं हैं. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का उदाहरण भी दिया. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन ने कहा कि भारतीय टीम में सुपर स्टार कल्चर बंद होना चा…और पढ़ें

आर अश्विन ने टीम इंडिया में सुपर स्टार कल्चर की खूब आलोचना की है.

हाइलाइट्स

  • आर अश्विन ने भारतीय क्रिकेट में सुपर स्टार कल्चर की आलोचना की है
  • दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा कि हम क्रिकेटर हैं भगवान नहीं
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 स्पिनर को चुने जाने पर अश्विन ने बताया समझ से परे

नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद सुपर स्टार कल्चर की जमकर आलोचना की है. अश्विन का कहना है कि अगर टीम इंडिया में चीजों को सामान्य रखना है तो इन चीजों को खत्म करना होगा. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की.उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करके चीजों को सामान्य रखना होगा ताकि उनके पैर जमीन पर रहें.

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 765 विकेट ले चुके भारत के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गजों के शतक को सामान्य शतक की तरह लेना चाहिए. क्योंकि वे अपने करियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. अश्विन ने अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा ,‘भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है. हमें इस सुपरस्टार कल्चर और भारतीय क्रिकेट टीम में सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा. भविष्य में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है. हम क्रिकेटर हैं , कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं. हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा रहना होगा कि आम आदमी हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके.’

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 11 खिलाड़ी हुए चोटिल… भारतीय पेसअटैक के ‘मुखिया’ भी शामिल, इन 5 प्लेयर्स की चमक गई किस्मत

Aryan to Anaya Bangar: क्रिकेट खेलते-खेलते हुआ अहसास… लड़का से लड़की बना क्रिकेटर, हो रही घर वापसी

गंभीर भी कर चुके हैं सुपर स्टार कल्चर की आलोचना
हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना की थी. अश्विन ने कहा ,‘अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं तो आप करियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं. ऐसे में एक शतक और लगाना आपकी उपलब्धि नहीं हो सकता. यह आम बात है और इन उपलब्धियों से बड़े लक्ष्य होने चाहिए.’ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों के चुने जाने पर कहा ,‘दुबई में पांच स्पिनर. पता नहीं. मुझे लगता है कि एक दो स्पिनर ज्यादा हो गए.’

टीम इंडिया दुबई पहुंची
भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को दुबई पहुंच गई. भारत ने पिछली बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. इससे पहले सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब रवाना होने के लिए मुंबई में अपनी कार से उतरे तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा. भारतीय कप्तान मुस्कुराते हुए प्रस्थान लाउंज में अपने साथियों की ओर बढ़े.

homecricket

हम क्रिकेटर हैं एक्टर नहीं, रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने खोला मोर्चा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article