6.5 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

मिल्कीपुर में सपा को किसका डर? वोटिंग से 3 दिन पहले बैठे इस कमरे के बाहर, आखिर क्या है उसके अंदर…

Must read


Last Updated:

Milkipur bypoll: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर लगातार सियासी पारा चरम पर है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भी कहीं न कहीं सपा को जीत की उम्मीद है. इसलिए 5 फरवरी की शाम से ही सपा क…और पढ़ें

स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की रखवाली कर समाजवादी कार्यकर्ता.

हाइलाइट्स

  • मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर.
  • सपा कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं.
  • सपा ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर लगातार सियासी पारा चरम पर है. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि सपा ने तो उपचुनाव को निरस्त करने की मांग कर तक डाली. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भी कहीं न कहीं सपा को जीत की उम्मीद है. इसलिए 5 फरवरी की शाम से ही सपा कार्यकर्ता टेंट लगाकर स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं.

सपा और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई
गौरतलब है, मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है. उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां सत्तारूढ़ भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं मुख्‍य विपक्षी दल सपा के शीर्ष नेताओं ने भी मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने जहां सपा उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा की है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव से दूर रहने का फैसला किया था. वहीं, एग्जिट पोल में ये बात निकलकर आई कि भाजपा यहां से बढ़त बना रही है. इस सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

‘स्ट्रांग रूम में ही खेल ना हो जाए’
इस बीच, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल लिया. उन्हें शक है कि कहीं स्ट्रांग रूम में ही खेल ना हो जाए. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता यहां डेरा डाले हुए हैं. समाजवादी पार्टी पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगा चुकी है कि भाजपा ने मिल्कीपुर में बूथ कैप्चरिंग कार्रवाई और बोगस वोट डलवाए. इतना ही नहीं, बोगस वोट डालने के शक में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी थी. इसके बाद मामला थाना पहुंच गया था. खंडासा थाना में आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

गाड़ी में शराब की बोतल और…
वहीं, सपा सांसद ने कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस सपा कार्यकर्ता को पकड़ कर जंगल में ले गई, गाड़ी में शराब की बोतल रखी और फोटो खींचा. इतना ही नहीं, कार्यकर्ता को लाठियों से पीटा. इन सबके बीच, ईवीएम की रखवाली के लिए सपा कार्यकर्ता राजकीय इंटर कॉलेज में डटे रहे.

पहले भी बोल चुके हमला
इससे पहले, अखिलेश यादव भाजपा पर बड़ा आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है, जिसका साक्ष्य आज तक किसी ने नहीं मांगा है और जिस तरह से इस बार का चुनाव हुआ है.आप लोगों ने एक बड़ी अपॉर्चुनिटी मिस कर दी है. आप आते और देखते की 144 साल बाद मिल्कीपुर में किस तरह का चुनाव हुआ है. मिल्कीपुर चुनाव भी 144 साल वाला चुनाव था. यहां मरे हुए लोगों ने वोट दिया, आसपास के जनपद से पहुंचे लोगों ने वोट दिया, अधिकारियों को टारगेट दिए गए, ऑडियो वायरल सबने देखा.

homeuttar-pradesh

मिल्कीपुर में सपा को किसका डर? वोटिंग से 3 दिन पहले बैठे इस कमरे के बाहर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article