0 C
Munich
Tuesday, February 4, 2025

YRKKH Update: क्या शिवानी के असली बेटे को ढूंढते हुए आरके और अभिरा के रिश्ते में आएगा टर्निंग प्वाइंट?

Must read


Last Updated:

YRKKH Written Update 31st jan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 31 जनवरी एपिसोड में अभिरा शिवानी को इंजेक्शन लेने में मदद करती है, जबकि आरके शिवानी की चिंता करता है. शिवानी अभिरा को अपनी बहू कहकर पूछती है कि क्या …और पढ़ें

अभिरा ने शिवानी की करी मदद…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अभिरा ने शिवानी को इंजेक्शन लेने में मदद की.
  • आरके और अभिरा शिवानी के असली बेटे की तलाश में चिंतित हैं.
  • अरमान ने अभिरा के लिए अपनी भावनाओं को स्वीकार किया.

नई दिल्ली : एपिसोड की शुरुआत अभिरा द्वारा शिवानी का ध्यान भटकाने से होती है ताकि वो इंजेक्शन ले सके. आरके शिवानी के बारे में परेशान होते हुए नर्स से पूछते हैं कि क्या शिवानी ने इंजेक्शन लिया है. बाद में, वो अभिरा से शिवानी के लिए इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर देने की बात कहते हैं, आरके कहते हैं कि मुझे लगा की आप मदद कर सकते हो और माफी मांगी. इस पर अभिरा खुश होती है कि आरके उस पर विश्वास करते हैं.

शिवानी, अभिरा को अपनी बहू कहकर कहती हैं और उससे पूछती हैं कि क्या वो हमेशा आरके के साथ रहेगी. आरके उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभिरा बीच में आ जाती है. शिवानी माधव के बारे में बात करने लगती हैं, लेकिन आरके उसे आराम करने के लिए कहते हैं. अभिरा, शिवानी को सोने में मदद करने के लिए एक गाना गाती हैं.

वर्मा और अरमान का विवाद

वहीं दूसरी ओर, संजय और अरमान वर्मा के मामले पर चर्चा करते हैं. वर्मा अभिरा के बारे में बुरा-भला कहता है और उसे रिश्वत लेने का आरोप लगाता है. अरमान गुस्से में वर्मा से भिड़ जाता है. इसके बावजूद, वर्मा अरमान को याद दिलाता है कि उसने खुद शिकायत दर्ज की है और कहता है कि अब उसे फर्म छोड़ देनी चाहिए. अरमान माधव से मिलता है और स्वीकार करता है कि वो अभी भी अभिरा से प्यार करता है. माधव उसे सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि अब जब उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है, तो उसे सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए.

आरके और अभिरा की बात-चीत

आरके अभिरा से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि वो इमरजेंसी के लिए अभिरा का कांटेक्ट नंबर देना चाहते था, कि आप मदद कर देंगी . अभिरा उसे शांत करते हुए कहती हैं कि उसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है .

अरमान खुद को विद्या और अभिरा के बारे में सोचते हुए पाते हैं. अक्षरा का पत्र पढ़ते हुए उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने उसे निराश किया है.

अभिरा का स्ट्रगल

अभिरा आरके को समझाती हैं कि शिवानी अपने बेटे की तलाश कर रही थी और वो उसका दिल नहीं तोड़ना चाहती थी. वो मानती हैं कि शिवानी का असली बेटा मिलना लगभग असंभव है. आरके अपनी मां की यादों में खो जाते हैं और अभिरा भी सोचती हैं कि हर मां अपने बच्चे के लिए खुशहाल जीवन का सपना देखती है. वो अपनी मां अक्षरा की यादों को ताजा करती हैं और बताती हैं कि अक्षरा चाहती थी कि वो एक सफल वकील बने, लेकिन उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

अभिरा और आरके की योजना

आरके पूछते हैं कि क्या अभिरा ने उच्च अधिकारियों से कांटेक्ट किया है, तो अभिरा बताती हैं कि उन्हें अपनी बेगुनाही का सबूत चाहिए, लेकिन फर्म की केस फाइलें पोद्दार फर्म में हैं. वह इन फाइलों को चुराने से मना कर देती हैं, लेकिन आरके मदद करने के लिए तैयार होते हैं. इसी दौरान, अरमान अपने कर्मचारियों को अभिरा की फाइलें वापस लाने का आदेश देते हैं, बिना संजय को बताए.

एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है, जहां विभिन्न पात्रों के स्ट्रगल और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अगला कदम उठाने की दिशा में घटनाएं सामने आती हैं.

homeentertainment

क्या शिवानी के असली बेटे को ढूंढते हुए आरके और अभिरा के रिश्ते में आएगा बदलाव?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article