2.5 C
Munich
Sunday, May 11, 2025

70 की उम्र में कहर ढा रही जितेंद्र की ये हीरोइन, अदा पर फिदा है जमाना, सुनहरी साड़ी में लूटा फैंस का दिल

Must read


Last Updated:

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. 70 और 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज करने वाली रेखा खूबसूरती में आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी न्यू एक्ट्रेसेस को मात द…और पढ़ें

रेखा की जितेंद्र संग जोड़ी हिट थी

नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर अपनी सुंदरता से अपने फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार उन्होंने हाथ से बुनी हुई सुनहरी धारियों वाली साड़ी पहनी थी, एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक देख लोगों की नजरें ठहर गई हैं.

अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली रेखा ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए बेहतरीन साड़ी में अपनी खूबसूरती का परिचय दे रही हैं. डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेखा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे बेहद ग्रेस और स्टाइल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

रेखा की फोटो पर दिल हार रहे फैंस
सामने आई रेखा की इस फोटो में को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा, ‘आईकॉनिक और शानदार द वन एंड ओनली रेखा, हाथ से बुनी गोल्ड टिशू स्ट्राइप साड़ी और हाथ से काढ़े ब्लाउज में. फोटो में ‘सिलसिला’ की एक्ट्रेस अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. रेखा ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ियों से पूरा किया. उन्होंने बोल्ड लिप कलर चुना.

अपने दौर की रहीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

अक्सर सोशल मीडिया पर होती है तारीफ
मनीष अक्सर दिग्गज एक्ट्रेस की शानदार फोटो पोस्ट करते हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 में, मनीष ने रेखा की रेशम से बुनी हुई पारंपरिक कांजीवरम साड़ी और उनके पर्सनल-कलेक्शन के आभूषण पहने हुए फोटो शेयर की थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘द वन एंड ओनली आईकॉनिक रेखा, उनकी स्टाइल हमेशा उनके व्यक्तित्व को आकर्षक रूप से दिखाती है.

बता दें कि इससे मनीष ने रेखा को उनके जन्मदिन पर ‘ओरिजनल स्टाइल मेकर’ कहा था. सोने की साड़ी में उनकी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सच में द वन एंड ओनली रेखा जी.. दिग्गज, सुपरस्टार, सुंदर और अपनी फिल्मों से लेकर अपनी परफॉर्मेंस तक एक ओरिजनल स्टाइल मेकर.

homeentertainment

70 की उम्र में कहर ढा रही जितेंद्र की ये हीरोइन, अदा पर फिदा है जमाना



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article