01
नई दिल्ली: एक्ट्रेस भारतीय सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार थीं, जिनकी शख्सियत में ऐसा चुंबकीय आकर्षण था कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था. पर्दे में वह जितनी बिंदास और खुले मिजाज की दिखती थीं, असल जिंदगी में उतनी शांत और इंट्रोवर्ट थीं. उन्होंने 50 साल तक फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस जब अपने पीक पर थीं, तब एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें सिर्फ इसलिए समन भेजा, क्योंकि वह एक्ट्रेस से मिलना चाहते थे. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)