Last Updated:
करुण नायर के जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उनकी अनुपस्थिति की कई फैंस और पूर्व महान खिलाड़ियों ने सेलेक्शन कमिटी की आलोचना की. इस बीच सुनील गावस्कर ने भी अपनी बात रखी है.
नई दिल्ली. करुण नायर के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह नहीं मिली. नायर के जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उनकी अनुपस्थिति की कई प्रशंसकों और पूर्व महान खिलाड़ियों ने सेलेक्शन कमिटी की आलोचना की. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर नायर को नजरअंदाज करने के लिए निशाना साधा और सवाल उठाया था. गावस्कर ने भी अपनी बात रखी है.
सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया और समझाया कि नायर को 15 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं चुना गया. “उन्हें कहां फिट करेंगे? आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे. केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, और उनका प्रदर्शन 2023 विश्व कप के दौरान अच्छा था. मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है. श्रेयस अय्यर ने भी इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए करुण नायर को नहीं चुना गया.”
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक को बताया. “अगर उनका फॉर्म रणजी ट्रॉफी के दौरान ऐसा ही रहता है, तो आगामी इंग्लैंड टेस्ट दौरे के दौरान टीम इंडिया के लिए उन्हें न चुनना मुश्किल होगा. टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अगरकर से भी नायर की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, “हां, यह कठिन है. ये वास्तव में विशेष प्रदर्शन हैं. मेरा मतलब है, कोई जो 700-प्लस, 750-प्लस औसत रखता है (विजय हजारे फाइनल से पहले). हमने (करुण के बारे में) चर्चा की थी. लेकिन इस समय, इस टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल है.”
बता दें कि करुण नायर ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 2024-25 के इस प्रमुख घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट में 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए नौ मैच खेले और पांच शतक और एक अर्धशतक की मदद से 779 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया और उनका बल्लेबाजी औसत 389.50 था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 12:39 IST
‘अय्यर- राहुल की जगह रखते…’ करुण के टीम में नहीं चुने जाने पर बोले गावस्कर