19.5 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

फैमिली-वैमिली को लेकर सेक्रेटरी से डिस्कस करना है… रोहित-अगरकर की चैट लीक

Must read


Last Updated:

Rohit sharma ajit agarkar secret chat video leak: रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का सीक्रेट चैट वीडियो लीक हो गया है. 20 सेकेंड के इस वीडियो में भारतीय कप्तान अगरकर से कह रहे हैं कि उन्हें भी बीसीसीआई के सेक्रेटरी से फैमिली…और पढ़ें

रोहित शर्मा अजीत अगरकर की सीक्रेट चैट वीडियो लीक.

Rohit sharma ajit agarkar secret chat video leak: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का एक सीक्रेट चैट वीडियो लीक हो गया है. दोनों शनिवार मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होना था. इससे पहले दोनों ये शायद भूल गए कि माइक ऑन है. इस बीच रोहित को अजीत अगरकर से यह कहते हुए सुना गया कि इसके बाद सेक्रेटरी के साथ मेरे को एक घंटा बैठना पड़ेगा फैमिली-वैमिली डिस्कस करने लिए. बीसीसीआई ने हाल में खिलाड़ियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें फैमिली को लेकर भी कुछ नए नियम बनाए गए हैं. रोहित इसी के बारे में अजीत को बता रहे थे लेकिन वह शायद ये भूल गए कि माइक ने उनकी इस सीक्रेट बातचीत को कैद कर लिया.

बीसीसीआई ने 2 दिन पहले जो नियम बनाए हैं उनमें एक नियम ये भी है कि सभी खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी . यानी किसी दौरे पर खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ यात्रा नहीं कर सकेंगे. नियम का उल्लंघन करते हुए अगर कोई खिलाड़ी पकड़ा गया तो उसे दंड भुगतना पड़ेगा. अगर उन्हें फैमिली के साथ अलग से सफर करनी है तो हेड कोच और चेयरमैन सेलेक्शन कमेटी स अनुमति लेनी होगी.

India squad for Champions Trophy: इंजर्ड जसप्रीत बुमराह टीम में… सिराज- संजू सैमसन को जगह नहीं

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे से बाहर…हर्षित राणा को मौका, चीफ सेलेक्टर ने दिया अपडेट





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article