Last Updated:
Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं. रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की खबर है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं. रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की बात चल रही है. रिंकू सिंह से जुड़ी यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. सगाई की इस खबर पर रिंकू सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. प्रिया सरोज के पिता ने कहा कि जब सगाई होगी, तब इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने खबर का खंडन नहीं किया है लेकिन कहा है कि रिंकू सिंह की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया है जिसपर हम विचार कर रहे हैं.
रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. वे पिछले 2 साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम में फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाते रहे हैं. इंग्लैंड से सीरीज से पहले यूपी का यह लाडला अपनी सगाई को लेकर चर्चा में आ गया है.
रिंकू सिंह की सगाई तय.
रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछली शहर से सांसद हैं. वे 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं. वे सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की.प्रिया सरोज के पिता भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे चुके हैं.
रिंकू के करियर की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया में ज्यादातर टी20 मैचों में ही मौका मिला है. उन्होंने 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 507 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 46.09 और स्ट्राइक रेट 165.14 की रही है. रिंकू सिंह ने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 2 पारियों में उन्होंने 27.50 की औसत 55 रन बनाए हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 17, 2025, 18:37 IST
रिंकू सिंह की सगाई! समाजवादी पार्टी की सांसद के साथ लेंगे 7 फेरे