6.3 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

595 रन बनाकर पारी घोषित की, फिर भी मिली हार, न्यूजीलैंड ने जब तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड अकेला देश है, जिसने पहली पारी में 590 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम को हराया है. उसने यह कमाल कर 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था.

न्यूजीलैंड अकेला देश है, जिसने पहली पारी में 590 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम को हराया है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई तो सिर्फ एक बार 400 रन का आंकड़ा पार कर पाई. पर्थ टेस्ट में जब उसने ऐसा किया तो मैच भी जीता. टेस्ट मैचों में आमतौर पर कोई टीम 500 रन बना ले तो माना जाता है कि अब वह हारने के खतरे से बाहर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ साल पहले न्यूजीलैंड दौरे पर गई एक टीम पहली पारी में 595 रन बनाकर भी हार गई थी. यह पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाकर मैच हारने का विश्व रिकॉर्ड है.

साल 2017 की बात है. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 12 से 16 जनवरी के बीच वेलिंगटन में टेस्ट मैच खेला गया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की. उसने 8 विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित की. इतने बड़े स्कोर के बावजूद बांग्लादेश को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसकी हार से 123 साल का रिकॉर्ड भी टूटा था. यह 123 साल में पहला मौका था जब कोई टीम 590 रन बनाकर भी हार गई थी. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जो 1894 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 586 रन बनाकर भी हार गई थी.

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच की बात करें तो इस मैच में सबसे बड़ी पारी शाकिब अल हसन (217) ने पारी खेली थी. कप्तान मुशफिकुर रहीम (159) ने उनका अच्छा साथ दिया था. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. हालांकि, शाकिब और रहीम की इस मेहनत पर तब पानी फिर गया जब न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 539 रन ठोक दिए. उसकी ओर से टॉम लेथम ने 177 रन बनाए.

बांग्लादेश को पहली पारी में 56 रन की बढ़त मिली. मेहमान टीम इस बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी और अपनी दूसरी पारी में महज 160 रन पर ढेर हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिए. इस बार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (104) ने शतकीय पारी खेली.

homecricket

595 रन बनाकर पारी घोषित, फिर भी हारा, न्यूजीलैंड ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article