Last Updated:
देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया. लिस्ट ए क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने के बावजूद पडिक्कल को अभी भी टीम इंडिया में वनडे में डेब्यू का इंतजार…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइल में पहुंचा दिया. पिछले 6 साल से घरेलू क्रिकेट तहलका मचा रहे पडिक्कल ने हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल में 86 रन बनाए.पडिक्कल ने इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने ये रन 82.38 की औसत से बनाए हैं. लिस्ट ए में कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा की औसत से रन जुटाने के मामले में पडिक्कल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. इसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में सवाल ये है क्या पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मौका मिलेगा.उन्हें वनडे में अभी भी डेब्यू का इंतजार है.
देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 41 मैचों में 2063 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बैटिंग औसत 82.52 रही है.वह लिस्ट ए क्रिकेट में 9 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में शुरुआती 2000 रन सबसे ज्यादा औसत से बनाने वाले बल्लेबाजों में पडिक्कल पहले नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (58.16) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन (57.86) विराट कोहली (57.05) और एबी डिविलियर्स (53.47) को पीछे छोड़ दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की सबसे सस्ती-महंगी टिकट कितने रुपये की है? कीमत जानकर दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा
DSP सिराज की कितनी है नेटवर्थ, क्रिकेट और विज्ञापनों से कर रहे ताबड़तोड़ कमाई, बीसीसीआई से मिलती है 3 करोड़ की सैलरी
24 साल के देवदत्त पडिक्कल को अभी तक भारत की ओर से टी20 और टेस्ट में खेलने का मौका मिला है. उन्हें वनडे में डेब्यू अभी भी इंतजार है. साल 2021 में उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेले . दो मैचों में उनके बल्ले से 30 रन निकले. इसके बाद वह टी20 टीम में दोबारा नहीं लौट सके. साल 2024 में उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी. फिर वो टीम से बाहर हो गए.
देवदत्त पडिक्कल को हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 25 रन बनाए थे. हालांकि अगले ही टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया. भारतीय टीम को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति उन्हें मौका देती है या नहीं.
New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 11:45 IST
भारतीय बल्लेबाज ने कोहली-डिविलियर्स के तोड़े रिकॉर्ड, क्या मिलेगा ODI में मौका