Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Sultanpur News: सुल्तानपुर के प्रसिद्ध संत दत्तात्रेय सदानंद चौरासी महाराज का सोमवार रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे. उनके निधन से भक्तों में शोक की ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुल्तानपुर के संत चौरासी बाबा का निधन
- लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
- फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे
रिपोर्ट: अजीत गिरी
सुल्तानपुर. सुल्तानपुर के प्रसिद्ध संत दत्तात्रेय सदानंद चौरासी महाराज का सोमवार रात निधन हो गया. चौरासी बाबा फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे थे. उन्होंने लखनऊ के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से सेवादारों और भक्तों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बीच अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
सेवादारों ने बताया कि संत दत्तात्रेय सदानंद चौरासी महाराज का सोमवार रात 8:20 बजे निधन हो गया. वे लंबे समय से फेफड़ों में संक्रमण की समस्या से जूझ रहे थे. पिछले एक महीने से उनका इलाज लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल में चल रहा था. सेवादार सुमन सिंह और शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीच में स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत गोमती तट स्थित चौरासी बाबा आश्रम लाया गया था. लेकिन चार दिन पहले तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें दोबारा लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल ले जाया गया. सोमवार देर शाम महाराज को वेंटिलेटर पर आश्रम में वापस लाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सेवादार और भक्तगण सतनाम का पाठ कर रहे थे. लेकिन अंत में उन्होंने आखिरी सांस ली.
अंतिम दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता
सुरक्षा के मद्देनजर मोतिगरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव और चौकी प्रभारी बेलहरी भरत सिंह पुलिस बल के साथ पूरी तरह तैनात हैं. चौरासी महाराज के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्तों में उनकी स्थिति को लेकर गहरी चिंता थी. आश्रम में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है और सभी उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल हैं. गुरु जी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे यह सूचना लोगों तक पहुंच रही है, भक्तों का तांता लग गया है.
Sultanpur,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 06:46 IST
प्रसिद्ध संत सदानंद चौरासी बाबा का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस