-4.2 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

1 मैच में 2 सेंचुरी… भारतीय ओपनर्स का राजकोट वनडे में गरजा बल्ला

Must read


Last Updated:

Pratika Rawal Maiden odi century: भारत की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे में शानदार शतक जड़ा. प्रतिका से पहले कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया. प्रतिका और…और पढ़ें

प्रतिका रावल ने राजकोट में जड़ा करियर का पहला शतक.

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. करियर का छठा वनडे खेल रहीं प्रतिका ने राजकोट में आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. 24 साल की दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रतिका ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 14 चौके शामिल थे.

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. अनुभवी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की. प्रतिका ने अपने 6ठे वनडे में शतक जड़ा. उन्होंने अपने छोटे करियर में यह दिखाया है कि वह भविष्य की राइजिंग स्टार हैं. इस मैच से पहले प्रतिका ने 5 वनडे में 290 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे.

70 गेंदों पर शतक…स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, महिला वनडे में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाली भारतीय बनीं

तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर

मंधाना ने बनाए कई रिकॉर्ड
प्रतिका रावल से पहले इस मैच में स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक जड़ा.मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बन गई हैं. वह महिला वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली एशियाई बैटर भी बन गईं. महिला वनडे में दस शतक जड़ने वाली स्मृति पहली भारतीय हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपिनंग जोड़ी ने हाल के दिनों में प्रभावित किया है. स्मृति मंधाना इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रही हैं. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है. भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. राजकोट वनडे को जीतकर भारत सीरीज में आयरलैंंड का क्लीन स्वीप कर देगा.

homecricket

1 मैच में 2 सेंचुरी… भारतीय ओपनर्स का राजकोट वनडे में गरजा बल्ला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article