-3.4 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

साकिब महमूद का वीजा अटका, भारत दौरे पर आने से पहले मुश्किल में इंग्लैंड, ट्रेनिंग कैंप…

Must read


Last Updated:

India vs England: भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को झटका लगा है. पाकिस्तानी मूल के उसके पेसर साकिब महमूद को भारत का वीजा नहीं मिला है.

इंग्लैंड के साकिब महमूद को भारत का वीजा मिलने में देरी हो रही है.

नई दिल्ली. भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को झटका लगा है. पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत का वीजा मिलने में देरी हो रही है. इस कारण वे अबू धाबी में इंग्लिश टीम के ट्रेनिस कैंप में भाग नहीं लेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी में दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.

वेबसाइट ‘क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के मुताबिक साकिब महमूद को अभी भारत का वीजा नहीं मिला है. उनका पासपोर्ट वीजा प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारियों के पास है.  हालांकि, इंग्लैंड को उम्मीद है कि खिलाड़ियों के पहले दल के कोलकाता रवाना होने से पहले साकिब को भी वीजा मिल जाएगा. साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के किसी क्रिकेटर को भारत का वीजा हासिल करने में देरी का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर पिछले साल वीजा मिलने में देरी के कारण हैदराबाद में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को भी 2023 के भारतीय दौरे पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के टीम के अन्य खिलाड़ियों रेहान अहमद और आदिल राशिद को भारतीय वीजा मिल गया है.

इंग्लैंड की टी20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, फिल साल्ट, मार्क वुड.

homecricket

साकिब महमूद का वीजा अटका, भारत दौरे पर आने से पहले मुश्किल में इंग्लैंड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article