- January 17, 2025, 22:43 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
केंद्र की मोदी सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होंगी. यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी. गौरतलब है कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू हुई थी. इससे करीब 1 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फायदा हुआ था. वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है. उम्मीद है कि मोदी सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8 वां वेतन आयोग लागू कर देगी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन और पेंशन बढ़ेगी. इस वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं. 8 वें वेतन आयोग में क्या कुछ नया हो सकता है यह जानने के लिए लोकल 18 ने सीए अभय प्रताप सिंह से बात की.