Last Updated:
कुछ दिन पहले विराट कोहली और सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली थी. इसपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी सैम की साइड ली है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को इस घटना के बाद बैन करना चाहिए.
नई दिल्ली. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और डेब्यू कर रहे खिलाड़ी सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली थी. इस घटना के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली को दोषी ठहराया था. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी सैम की साइड ली है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को इस घटना के बाद बैन करना चाहिए.
स्टीव हार्मिंसन “विराट कोहली ने जो किया उसके लिए उन्हें बैन किया जाना चाहिए था. आप जानते हैं कि मैं विराट कोहली और उनके खेल को कितना प्यार करता हूं, लेकिन एक सीमा होती है, और आप उसे पार नहीं कर सकते हैं. सैम के पास स्कूप हैं, उसके पास बड़े शॉट हैं. लेकिन क्या उसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए डिफेंसिव अप्रोच है?”
24208 रन… 48 शतक… वर्ल्ड कप भी जिताया, कमाई के मामले में भी कम नहीं दिग्गज
उन्होंने आगे कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसे उसे समझने की जरूरत है. अगर वह इसे सही करता है, तो इसके बाद वह आक्रामक हो सकता है. गेंद पर हमला करने के लिए उसकी मानसिकता अच्छी है. लेकिन मुझे लगता है कि वह डेविड वार्नर बनना चाहता है, और तकनीकी रूप से, वह वार्नर जितना अच्छा नहीं है.”
स्टीव ने आगे कहा, “अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की शुरुआत करता है तो मुझे खुशी होगी. लेकिन वह केवल 19 साल का है और वह सुधार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह इसी तरह से किसी के साथ लड़ता झगड़ता रहेगा तो उसे ही नुकसान झेलना पड़ेगा.”