-0.7 C
Munich
Friday, January 17, 2025

'किसी चमत्कार से कम नहीं', 12 साल बाद रिलीज हुई फिल्म, थिएटर्स में बजीं तालियां, हीरो ने फैंस का जताया आभार

Must read


Last Updated:

Vishal Film Madha Gaja Raja: विशाल की तमिल फिल्म ‘माधा गज राजा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी को रिलीज होने में 12 साल का वक्त लगा है. ऑडियंस से फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से विशाल बहुत खुश…और पढ़ें

फिल्म को रिलीज होने में लगा 12 साल का वक्त.

हाइलाइट्स

  • 12 साल बाद रिलीज हुई फिल्म.
  • थिएटर्स में मूवी के लिए बजीं तालियां.
  • हीरो ने फैंस का जताया आभार.

नई दिल्ली. साउथ स्टार विशाल की तमिल फिल्म ‘माधा गज राजा’ 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर ऑडियंस का रिएक्शंस देखकर विशाल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भगवान के साथ ही अपने फैंस का भी आभार जताया.

विशाल ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्शक उनके लिए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. ऑडियंस का उत्साह देखकर विशाल गदगद हो गए और उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऊपर वाले और नीचे वालों (ऑडियंस) दोनों का शुक्रिया. फाइनली माधा गज राजा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और उम्मीदों पर खरी उतरी है. क्या जबरदस्त  रिस्पॉन्स है. इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article