0.9 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

सर्दी-खांसी होने पर कौन सी दवा लेना सबसे सुरक्षित? डॉक्टर से जानें सही मेडिसिन, गलती पड़ जाएगी भारी

Must read



Last Updated:

Best Cold Cough Medicine: सर्दी-खांसी होने पर तमाम लोग अपनी मर्जी से दवाएं लेना शुरू कर देते हैं और उन्हें सही दवाओं के बारे में पता ही नहीं होता है. आज डॉक्टर से जानेंगे कि कोल्ड और कफ होने पर कौन सी दवाएं लेना सेफ…और पढ़ें

Safest Cold & Cough Medicine: उत्तर भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दियों में लोगों को जुकाम, खांसी और फ्लू जैसी समस्याएं अपना शिकार बना लेती हैं. ये समस्याएं भले ही छोटी लगती हैं, लेकिन इसकी चपेट में आने पर लोगों को ठीक होने में एक सप्ताह से लेकर 1 महीने का समय भी लग सकता है. अगर आप भी फ्लू जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं, तो यह जानने की जरूरत है कि इससे निजात पाने के लिए कौन सी दवाएं कारगर और सुरक्षित होती हैं. गलत दवाएं लेने से परेशानी सॉल्व होने के बजाय बढ़ सकती है. ऐसे में लापरवाही से बचें और सही ट्रीटमेंट लें.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि सर्दियों के मौसम में कोल्ड, कफ, गले में इंफेक्शन और वायरल फीवर की समस्या कॉमन है. बड़ी संख्या में लोग छींकते और खांसते हुए देखे जा सकते हैं. ये परेशानियां होने पर लोग शुरू में डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और अपनी मर्जी से दवाएं लेना शुरू कर देते हैं. सर्दी-खांसी, गले में खराश और बुखार आने पर ओवर द काउंटर मिलने वाली कुछ दवाएं ली जा सकती हैं, लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर ये समस्याएं सॉल्व न हों, तो डॉक्टर से मिलें.

सर्दी-खांसी होने पर कौन सी दवा लें?

डॉक्टर सोनिया रावत ने बताया कि सर्दी-जुकाम होने पर लोग कॉमन एंटी-एलर्जिक दवाएं ले सकते हैं, जबकि नेजल ब्लॉकेज होने पर डीकंजेस्टेंट ले सकते हैं. खांसी की समस्या पैदा हो जाए, तो इस कंडीशन में कफ सीरफ का इस्तेमाल कर सकते हैं और बुखार आने पर पैरासिटामोल टेबलेट ले सकते हैं. अगर शरीर में ज्यादा दर्द हो, तो पेनकिलर ले सकते हैं. हालांकि इन सभी कंडीशन के अनुसार दवाएं लेनी चाहिए और बिना जरूरत के दवाएं नहीं लेनी चाहिए. अगर आपकी समस्या एक सप्ताह में भी ठीक न हो, तो डॉक्टर से मिलकर जांच कराएं और प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाएं.

एंटीबायोटिक दवाएं लेने से बचें

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सर्दी-खांसी और बुखार की कॉमन दवाएं जरूरत के अनुसार ली जा सकती हैं, लेकिन लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. एंटीबायोटिक दवाएं कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए. एंटी-बायोटिक का गलत इस्तेमाल करने से शरीर में एंटी-बायोटिक रजिस्टेंस पैदा हो सकता है और इससे लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को अपनी मर्जी से एंटी-वायरल दवाएं भी नहीं लेनी चाहिए. इससे भी सेहत को नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article