0 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

जसप्रीत बुमराह से झगड़े के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की अक्ल आई ठिकाने

Must read



सिडनी. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोस्टांस के करियर की शुरुआत हंगामेदार रही. पहले मैच में दिग्गज विराट कोहली के साथ वो विवाद में पड़ गए जबकि इसके बाद जसप्रीत बुमराह से उनकी बहस हो गई. अपनी इस हरकत के बाद सैम को पछतावा है और उन्होंने कहा कि अगली बार ऐसा हुआ तो कुछ भी नहीं बोलूंगा.

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोस्टांस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह से हुई झड़प पर खेद जताते हुए गलती मानी. उन्होने यह बात स्वीकार कर लिया है कि वह समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आखिर में बुमराह को सफलता मिली. कोंस्टास ने आखिरी दो टेस्ट में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी लेकिन बुमराह और विराट कोहली से उलझने के कारण भी चर्चा में रहे. ऐसी एक घटना पांचवें टेस्ट के पहले दिन हुई जब कोंस्टास और बुमराह के बीच तीखी बहस हो गई. कोंस्टास ने कोड स्पोटर्स से कहा ,‘‘ मुझे खेल के दौरान कॉम्पिटिशन करना काफी पसंद है. मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’

आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब खत्म होने को था तब बुमराह एक और ओवर फेंकना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विरोध किया. वो समय को किसी तरह से बर्बाद करने की कोशिश में थे. इसी वजह से जसप्रीत बुमराह और सैम कोस्टांस के बीच बहस हो गई. दो गेंद बाद बुमराह ने आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने कोस्टांस की ओर बढकर उसे घूरकर देखा.

कोंस्टास ने उस घटना के बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबक था. मैं थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि वे एक और ओवर नहीं फेंक सके लेकिन बुमराह को आखिर में कामयाबी मिली. वह बेहतरीन गेंदबाज है और सीरीज में 32 विकेट लिए. अगर ऐसी कोई घटना फिर होती है तो शायद में कुछ नहीं कहूंगा.’’

FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article