0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

शेन वॉर्न के सबसे बड़े फैन ने पेंटिंग में जान फूंक दिया

Must read



सिडनी . बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कवरज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग शहर और वहां की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला . क्रिकेट को जानने और समझने वालों से बातचीत का मौका भी मिला इसी दौरान  मेलबर्न में  सेंट किल्डा क्षेत्र में जाने का मौका मिला . वहां जाकर लगा कि यहां नही आते  तो ऑस्ट्रेलिया  यात्रा अधूरी रहती.

अब आप सोच रहे होंगे कि यहां ऐसा क्या खास है… हम आपको बता दें कि यह विश्व क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का जन्मस्थान है. इसी क्षेत्र से शेन वॉर्न ने स्पिन की कला सीखी और दुनिया के कई बेहतरीन बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया. दुनियाभर में वॉर्न के कई प्रशंसक हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने अपने हीरो की याद में अपने घर के बाहर दीवार पर वॉर्न की पेंटिंग बनाई है.

मेलबर्न के दिल में बसते है शेन वॉर्न 

एंटोन व्हाइटहेड,जो सेंट किल्डा में जंक्शन ओवल से सिर्फ तीन सड़क दूर रहते हैं, शेन वार्न के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हैं.मार्च 2022 में 52 साल की उम्र में थाईलैंड में वार्न के अचानक निधन के बाद, एंटोन ने अपने घर के दरवाजे पर वार्न का एक कैरिकेचर बनवाया. न्यूज 18 से बात करते हुए, एंटोन व्हाइटहेड ने बताया, मेलबर्न के इस क्षेत्र में, वार्न ने 1991 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था.अपनी स्पिन के जादू से, वार्न ने दुनिया भर के विभिन्न मैदानों पर सफलता के झंडे गाड़े. चूंकि हम उसी उम्र में, हम बचपन से ही उनके खेल के प्रशंसक रहे हैं, वार्न के निधन के बाद, एक प्रशंसक के रूप में, मैं एक ऐसी स्मृति को संरक्षित करना चाहता था जिसे मेरे साथ-साथ आने वाली पीढ़ियाँ भी याद रखें.

तस्वीर बोल पड़ेगी 

एंटोन व्हाइटहेड ने मेलबर्न के मशहूर स्ट्रीट पेंटर लिंग से संपर्क किया. एंटोन के घर की बाहरी दीवार पर लिंग ने वार्न की एक पेंटिंग बनाने का सुझाव दिया. एंटोन को यह विचार पसंद आया और उन्होंने लिंग से कहा, “इस पेंटिंग में ऐसी जान डालो कि यह वार्न को कई लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दे. और लिंग ने वैसा ही किया… उसने वॉर्न की एक पेंटिंग बनाई जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह दीवार से एकदम सजीव हो सकती है.

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को प्यार करने और याद रखने के बारे में हर किसी का अपना-अपना नजरिया होता है. भले ही वॉर्न इस दुनिया को छोड़ चुके हैं, लेकिन एंटोन व्हाइटहेड ने यह सुनिश्चित किया है कि उनका हीरो डलगेटी लेन की सड़कों पर मेलबर्न के लोगों के लिए जीवित रहे.

Tags: India vs Australia, India vs Australia Melbourne Test, Rohit sharma, Shane warne, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article