0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

18 जिलों में बिक रही कंकड़-पत्‍थर से बनी चायपत्‍ती! STF ने पकड़ा इतना माल

Must read


Last Updated:

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नकली चायपाती बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. फैजुल्लागंज स्थित इस फैक्ट्री में कंकड़-पत्थर और खतरनाक केमिकल मिलाकर नकली चायपत्ती बनाई जा रही थी. इस चायपत्ती को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैक कर बेचा जा रहा था.

Lucknow News; लखनऊ में बनाई जा रही थी नकली चायपत्ती

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में नकली चायपत्ती फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • 11 हजार किलो नकली चायपत्ती जब्त
  • कंकड़-पत्थर और केमिकल से बन रही थी चाय

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज इलाके में नकली चायपत्ती फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य विभाग और एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में नकली चायपत्ती बनाने का भंडाफोड़ किया गया है. चौंकाने वाले बात यह है कि ब्रांडेड कंपनियों के रेपर में सप्लाई की जा रही चायपत्ती को कंकड़-पत्थर और जानलेवा केमिकल मिलाकर तैयार किया जा रहा था. छापेमारी में टीम ने 11 हजार किलो माल जब्त किया है.

STF और FSDA की टीम ने छापेमारी की तो वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वे यहां पिछले चार महीने से काम कर रहे हैं. यह फैक्ट्री कब से चल रही है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. खाद्य विभाग की टीम ने नकली चायपत्ती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री में बन रही चायपत्ती प्रदेश के 18 जिलों में सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘एक अच्छी डॉक्टर नहीं बन पाई’… नोट लिखकर मेडिकल की छात्रा ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर 

ऐसे बना रहे थे नकली चायपत्ती
उप आयुक्त खाद्य सुरक्षा, लखनऊ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बाजार से खुली चाय की पत्ती को खरीदकर उसमें कंकड़ और पत्थर के साथ केमिकल और डाई मिलाकर नकली चायपत्ती बनाई जा रही थी. जिसके बाद ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर में पैक कर उसे बाजार में बेचा जा रहा था. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चायपत्ती बनाने में खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे कैंसर जैस गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है. उधर एसटीएफ अब इस गैंग के खुलासे में जुट गई है.

homeuttar-pradesh

18 जिलों में बिक रही कंकड़-पत्‍थर से बनी चायपत्‍ती! STF ने पकड़ा इतना माल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article