नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे खराब सीजन के साथ टीम इंडिया ने साल का अंत किया. पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने में टीम इंडिया नाकाम रही. पिछली कुछ सीरीज में खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद भी कोच गौतम गंभीर समेत कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.
भारतीय टीम ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार का झेली. यह पहली बार था जब टीम इंडिया को अपने घर पर खेलते हुए तीन या अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए. विराट कोहली ने पहले टेस्ट की शुरुआत शतक से की थी लेकिन इसके बाद निराश किया. वो बाकी के मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके और नौ पारियों में 23.95 के औसत से 190 रन बनाए. गौतम गंभीर की कोचिंग की शुरुआत भी निराशाजनक रही. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन से पहले भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी गंवाई.
गंभीर, रोहित, विराट पर एक्शन नहीं
समाचार एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर, रोहित और विराट पिछले कुछ महीनों के खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी जगह बनाए रखेंगे. जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समीक्षा बैठक करेगा लेकिन किसी को ‘निकाला’ नहीं जाएगा. BCCI के एक सूत्र ने IANS को बताया, “हां, समीक्षा बैठक होगी, लेकिन किसी को निकाला नहीं जाएगा. आप एक सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए कोच को नहीं हटा सकते. गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे, और विराट और रोहित इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे. ध्यान अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है.”
Tags: Ajit Agarkar, Gautam gambhir, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 08:23 IST