-1.9 C
Munich
Tuesday, January 21, 2025

जो भारत-पाकिस्तान नहीं कर पाया, अफगानिस्तान की टीम ने कर रच दिया इतिहास

Must read



नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टेस्ट टीम को जो कामयाबी नहीं मिल पाई वो अफगानिस्तान ने हासिल की है. अपने पहले ही विदेशी दौरे पर इस टीम ने तहलका मचा दिया. अफगानिस्तान ने बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली. मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 205 रनों पर ऑलआउट कर दिया और दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया.

एशिया के बाहर अपने पहले ही दौरे में जीत हासिल करके अफगानिस्तान की टीम ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया है. अफगानिस्तान पहली एशियाई टीम बन गई है जिसने अपने पहले टेस्ट सीरीज में एशिया के बाहर जीत दर्ज की है. एशियाई टीमों को आमतौर पर अपने शुरुआती टेस्ट दौरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जीत के लिए तरसते हैं. अफगानिस्तान की टीम ने इन सभी बातों गलत साबित कर दिया है. साल 2018 में भारत के खिलाफ इस टीम ने टेस्ट क्रिकेट में आगाज किया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article