-2 C
Munich
Saturday, January 18, 2025

जब शादी के बाद सायरा बानो ने पति को भेजा था एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए, कुछ ऐसी थी दिलीप कुमार और मधुबाला की आखिरी मुलाकात

Must read




नई दिल्ली:

‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ आशिकों को यह हिम्मत हिंदी सिनेमा की उस जोड़ी ने दी थी, जो प्यार के सागर में डूबी खुद कभी एक ना हो सकी. बात कर रहे हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और खूबसूरती का चांद कही जाने वाली मधुबाला की. फिल्म मुगल ए आजम में इस जोड़ी ने अपने प्यार की चिंगारी देश के हर आशिक की दिल में फूंकी है. दिलीप और मधुबाला एक-दूजे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला की फैमिली इसके खिलाफ भी. दिलीप-मधुबाला के प्यार के चर्चे पूरे हिंदी सिनेमा में थे. वहीं, मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार और दिलीप कुमार ने अपने से छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो को जीवनसाथी बना लिया. शादी के बाद दिलीप कुमार एक बार अपने बिछड़े प्यार मधुबाला से मिले थे. आइए जानते हैं शादी के बाद मधुबाला से क्यों मिले थे दिलीप कुमार और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.
 

शादी के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला की मुलाकात

दरअसल, शादी के बाद मधुबाला खुद दिलीप कुमार से मिलना चाहती थीं और उन्होंने दिलीप साहब से मिलने को कहा जो कि ‘ट्रेजडी किंग’ के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दिलीप कुमार ने शादी के बाद मधुबाला से पहली मुलाकात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. दिलीप ने इस मुलाकात को बहुत ही इमोशनल बताया है. दिलीप साहब ने बताया कि उनकी स्टार वाइफ सायरा बानो ने खुद उन्हें मधुबाला से मिलने को कहा था’. दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है, ‘हमारे निकाह के कुछ दिन बाद ही, जब हम मद्रास में थे, तो मुझे मधुबाला का एक मैसेज मिला, जिसमें वह मुझसे तुरंत मिलना चाहती थी, मैं इस बात से हैरान था, आखिर ऐसा क्या हुआ, मैंने मुंबई आने के बाद अपनी पत्नी सायरा को इसके बारे में बताया और उन्होंने मुझे मधुबाला से तुरंत मिलने को कहा, मुझे ऐसा लगा शायद सायरा परेशान भी सी हो गई है’.

मधुबाला से मिलकर टूट गये थे दिलीप कुमार

जब शादी के बाद पहली बार दिलीप कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुबाला के घर पहुंचे तो, मधुबाला की हालत देख दिलीप साहब टूट गए. दिलीप कुमार ने बताया, ‘जब मैं मधुबाला के घर गया तो उनकी हालत देख मेरा दिल पसीज गया, उनका चेहरा मुरझा चुका था, वह बहुत कमजोर हो चुकी थीं, मधुबाला अपनी जिस खूबसूरती के लिए जानी जाती थी, वो सब जा चुकी थी, लेकिन मधुबाला मेरे सामने अपने अंदर दबे दर्द को छिपा रही थी और चेहरे पर मुस्कान लिए मेरे सामने खड़ी थी’. वहीं, मधुबाला ने कहा, ‘हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल ही गई, मैं अब बहुत खुश हूं’. मधुबाला ने दिलीप साहब को पर्सनल लाइफ में कुछ सलाह लेने के लिए बुलाया था. गौरतलब है कि मधुबाला ने रिलेशनशिप में रहने के दौरान दिलीप कुमार से कई बार पर्सनल लाइफ पर सलाह ली थी. बता दें, दिलीप और मधुबाला की यह आखिरी मुलाकात थी. इसके बाद 23 फरवरी 1969 को मधुबाला का 36  की उम्र में निधन हो गया था.

 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article