-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

बाइक में कम खर्च होगा पेट्रोल, बढ़ जाएगा माइलेज, बस नोट कर लें ये जरूरी टिप्स

Must read



Last Updated:

Bike Mileage Tips: आज के समय में पेट्रोल के दाम ने लोगों के माथे पर ला दिए हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक ज्यादा माइलेज दे. माइलेज बढ़ाने के लिए कई तरीके हैं. लोग पेट्रोल बचाने के लिए कई तरकीबें…और पढ़ें

अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग गाड़ी खरीदते समय ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी लेना पसंद करते हैं. हालांकि कई ऐसे तरीके भी होते हैं, जिनको अपना कर गाड़ी का माइलेज बढ़ाया जा सकता है और ईंधन की बचत की जा सकती है. बाइक के सही रखरखाव और नियमित साफ-सफाई से माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है. आज के आधुनिक युग में हर किसी की पसंद बाइक बन गई है. लोग अपनी बाइकों की समय पर सर्विस नहीं करते हैं, जिससे बाइक का माइलेज कम हो जाता है और उन्हें काफी दिक्कतें होने लगते है.

वाहन के इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की जरूरत होती है. इसके लिए गाड़ी की सर्विसिंग और ऑयल चेंज आदि नियमित तरीके से करना चाहिए.

बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें

ड्राइव करते समय क्लच न दबायें, अक्सर देखने में आता है कि लोग हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं जिससे माइलेज पर तो असर पड़ता ही है. साथ ही इससे इंजन को भी नुकसान होता है. इतना ही नहीं अगर क्लच टाईट होने लगे तो उसे तुरंत ठीक करवा लीजिये. वरना क्लच प्लेट्स खराब होने के पूरे चांस होते हैं.

लोकल 18 ने बाइक मैकेनिक से खास बातचीत की. इस दौरान मैकेनिक ने बताया कि 3000 किलोमीटर बाइक चलाने के बाद तुरंत आप सर्विस कर लें. अगर आप सर्विस करते हैं, तो बाइक का माइलेज कम नहीं होता. अधिकांश लोग बाइक को चलाते रहते हैं दो-तीन महीने बाद बाइक की सर्विस करते हैं. जिससे माइलेज कम हो जाता है तो बाइक में पेट्रोल की खपत अधिक होने लगती है. समय पर सर्विस न करने से बाइक का इंजन भी खराब हो सकता है, जिससे आपको काफी नुकसान होगा.

इंजन को सामने से कवर न करें

अक्सर लोग इंजन को आगे और साइड से किसी चीज़ से कवर कर लेते हैं यह सोचकर कि इंजन गंदा नहीं होगा, जबकि यह बिलकुल गलत है. ऐसा करने से इंजन को ठंडा होने में दिक्कत होती है. क्योकिं उसे बाहर की हवा नहीं मिल पाती और इंजन का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में न सिर्फ इंजन को नुकसान होता है बल्कि इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article