-2.4 C
Munich
Monday, January 13, 2025

90s में शाहरुख खान- सलमान खान से भी बड़ा सुपरस्टार था ये एक्टर, लगातार 20 फ्लॉप फिल्मों से करियर बर्बाद, अब OTT पर देख पहचाना?

Must read




नई दिल्ली:

90 का दशक सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स के कारण जाना जाता है, जिन्होंने डर से लेकर दिल तो पागल है जैसी फिल्में देकर कामयाबी का शिखर चूमा. लेकिन एक एक्टर ऐसा था, जिसने 90 के दशक में ओवरनाइट सेसेंशन बनकर सुपरस्टार का तमगा हासिल किया. हाल ऐसा कुछ हुआ कि वह सलमान खान और शाहरुख खान पर भी भारी पड़ गए. लेकिन उनके करियर में कामयाबी का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह एक्टिंग की दुनिया से धीरे धीरे दूर हो गए.जबकि आज हाल ऐसा है कि वह ओटीटी की दुनिया में नजर आते हुए भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. 

यह शख्स और कोई नहीं एक्टर राहुल रॉय हैं, जिन्होंने 1990 में आशिकी फिल्म से डेब्यू कर खुद को ओवरनाइट स्टार बना लिया. इसके बाद वह बॉलीवुड का जाना माना नाम बन गए. हाल कुछ ऐसा था कि वह प्यार का साया और जुनून जैसी फिल्ममों में नजर आए. 24 साल की उम्र में उनकी पॉपुलैरिटी ने बॉलीवुड के खान को भी कड़ी टक्कर दी. जबकि उनके हेयरस्टाइल और चार्मिंग पर्सनैलिटी ने फैंस का दिल जीता. 

राहुल रॉय की कामयाबी का सफर ज्यादा समय तक नहीं चला और उनकी 1992 में आई जुनून के बाद 15 फिल्म लगातार फ्लॉप होती चली गई. 2001 में उनकी एक्टिंग में ब्रेक लेने से पहले अफसाना रिलीज हुई थी. वहीं इसके 5 साल बाद 2006 में वह एक्टिंग की दुनिया में वापस लौटे. हालांकि वह पहले जैसे लाइमलाइट हासिल कर पाए. 

फिल्मों में अपनी प्रॉफेशनल जर्नी को आखिरी बार बढ़ाने के लिए राहुल रॉय ने 2006 में बिग बॉस में हिस्सा लिया और यह उनके लिए अच्छा साबित हुआ. इसके चलते वह चर्चा में आए और फैंस के फेवरेट बन गए, जिसके चलते बिग बॉस 1 के विनर की ट्रॉफी हासिल की. 

पर्सनल लाइफ में राहुल रॉय का एक बुरा दौर तब आया जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इलाज करवाने के बावजूद, उन्हें आर्थिक कठिनाइयों के कारण अस्पताल के बिलों का भुगतान करने में संघर्ष करना पड़ा. वहीं  बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने चुपचाप खर्च उठाने के लिए कदम बढ़ाया, जिसका खुलासा राहुल ने एक इंटरव्यू में किया. हीं 2020 में ब्रेन स्ट्रोक से उबरने के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर चुके हैं. वह फिल्में और एक मिनी-सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article