-2.4 C
Munich
Monday, January 13, 2025

सुबह 8 बजे ही खुल जाती है यूपी की ये दुकान, पूड़ी-सब्जी से लेकर कचौड़ी तक, खाने के लिए मिलती है हर चीज

Must read



Last Updated:

Famous Snacks Shop: कचौड़ी और पूड़ी सब्जी आपको बहुत सारी दुकान पर मिल जाएगी. लेकिन यूपी में एक स्नैक्स की दुकान ऐसी है, जहां आपको हर चीज का सबसे बेस्ट स्वाद खाने के लिए मिलेगा.

Famous Snacks Shop: समोसे और चाट-पापड़ी खाकर बोर हो गए हो और कुछ नया ट्राई करना है? तो आपके लिए यूपी की ये दुकान बेस्ट ऑप्शन है. एक बार यहां खा लेंगे तो बार-बार खाने का मन करेगा. यूपी के लखनऊ में दुर्गा कचौड़ी भंडार लोगों का फेवरेट स्पॉट है. दुर्गा कचौड़ी भंडार लखनऊ के प्रसिद्ध मार्केट पत्रकारपुरम में स्थित है.

लखनऊ में कचौड़ी के शौकीनों के लिए दुर्गा कचौड़ी भंडार ही उनकी सबसे पसंदीदा जगह है.

लखनऊ का फेमस दुर्गा कचौड़ी भंडार
दुर्गा कचौड़ी भंडार पर सुबह से ही कचौड़ी खाने वालों की लाइन लग जाती है. कचौड़ी भंडार पर सुबह 8 बजे से ही नाश्ता मिलना शुरू हो जाता है. यहां नाश्ते में तरह-तरह की आइटम्स मिलते हैं. दुर्गा कचौड़ी भंडार पर पूड़ी- सब्जी, खस्ता छोला, छोला चावल, दही बड़े, आलू के पराठे आदि मिलते हैं. इसकी अलावा यहां पर बेसन की बनी फुलौरी भी मिलती है.

नाश्ता खाने के लिए लगती है भीड़
फुलौरी बेसन से बनी आइटम लखनऊ में कुछ ही चुनिंदा जगहों पर मिलती है. यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर शुद्धता और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके साथ ही साथ यहां पर बिल्कुल ताजा और गरमा-गरम नाश्ता व खाना मिलता है.

इसे भी पढ़ें – यहां मिलने वाली मैगी खा ली…तो भूल जाएंगे सारे स्नैक्स, खास मसालों से होती है तैयार, 40 रुपये में भर जाएगा पेट

शाम को बदल जाता है भंडार का नाम
ऑफिस जाने वाले लोग यहां पर नाश्ता करके ऑफिस चले जाते हैं. शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक दुर्गा कचौड़ी भंडार का नाम दुर्गा भोजनालय के रूप में परिवर्तित हो जाता है. दुर्गा भोजनालय पर शाम छ: बजे से रात बारह बजे तक खाना मिलने लगता है. यही कारण है कि इसका नाम बदल दिया जाता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article