-2.1 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

दिल है की मानता नहीं के एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट

Must read




नई दिल्ली:

एक्टर टीकू तलसानिया, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में कॉमिक रोल के लिए जाना जाता है. कथित तौर पर ढोल फिल्म एक्टर को दिल का दौरा पड़ने की खबरें हैं. हालांकि NDTV की एक्टर के परिवार से हुई बातचीत में यह बताया गया है कि यह हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक था, वह कल शाम करीब 8 बजे एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे, वहीं यह घटना हुई. इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दिग्गज एक्टर कई टीवी शोज और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें अंदाज अपना अपना, स्पेशल 26, देवदास से लेकर उतरन जैसे सीरियल्स शामिल हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने टीकू तलसानिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. दो साल बाद 1986 में, उन्हें तीन हिंदी फिल्मों – प्यार के दो पल, ड्यूटी और असली नकली में काम करने का मौका मिला. इसके बाद  वह बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, विरासत और हंगामा 2 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के तौर पर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आए. 

फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट और सजन रे फिर झूठ मत बोलो में भी काम किया है. जबकि आखिरी बार वह 2024 में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article