-1.8 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

रखिय चरण के शरण ए गंगाजी…कल्पना पटवारी का न्यू डॉक्यूमेंट्री “गंगास्नान” रिलीज, महाकुंभ से पहले बताया महत्व

Must read



पटना:- प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मौके पर भोजपुरी और लोक संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली गायिका कल्पना पटवारी का मोस्ट अवेटेड म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री “गंगास्नान” रिलीज हो चुका है. यह लोकगीत म्यूजिक बॉक्स कल्पना पटवारी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री भिखारी ठाकुर की कालजयी रचना “गंगास्नान” पर आधारित है, जिसे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर नए तरीके और आधुनिक संगीत के साथ पेश किया गया है. इस गीत को लेकर कल्पना ने कहा कि “गंगास्नान” केवल एक गाना नहीं, बल्कि मां गंगा और सनातन संस्कृति को समर्पित एक म्यूजिकल श्रद्धांजलि है. यह डॉक्यूमेंट्री न केवल संगीत प्रेमियों, बल्कि गंगा के प्रति श्रद्धा रखने वाले हर व्यक्ति को जोड़ेगा.

कई नामी म्यूजिशियन ने किया काम
कल्पना की आवाज में “गंगास्नान” अब तक का सबसे अनूठा भोजपुरी संगीत है, जिसमें भारतीय जैज पियानो वादक लुइज बैंक्स, गिटार वादक कुश उपाध्याय, ड्रमर गीनो बैंक्स और सारंगी वादक दिलशाद खान जैसे प्रसिद्ध संगीतकार शामिल हैं. इस गाने में भारतीय जैज़ और ब्लूज़ को पश्चिमी संगीत के साथ मिलाकर एक अद्भुत रचना तैयार की गई है. इसलिए यह गीत सुनते समय लोगों के दिल में उतर रही है. इस प्रोजेक्ट में स्पेन और डेनमार्क के संगीतकारों ने भी योगदान दिया है. गाने के अलग-अलग भागों को लुइज बैंक्स की जैज़ धुनों, गीनो बैंक्स के ड्रम सोलो और पश्चिमी ब्लूज़ पॉप गायन के साथ मिलाकर तैयार किया गया है. इसके पीआरवो रंजन सिन्हा हैं.

काशी और प्रयागराज में हुई शूटिंग 
गंगा नदी की खूबसूरती को बयां करने वाले इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता समुज्जल कश्यप ने किया है. इसकी शूटिंग काशी और प्रयागराज जैसे जगहों पर हुई है. वीडियो में कुंभ के दृश्यों को दिखाया गया है, साथ ही बड़े ही खूबसूरती से गंगास्नान के महत्व को बताया गया है. म्यूजिक के साथ-साथ वीडियो को भी बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है.

ये भी पढ़ें:- शौचालय से आई चिटचिटाने की आवाज, बाहर निकला तो दीवारों पर दिखी दरारें, भूकंप के झटकों से दहला बिहार

एक दिन में इतने व्यूज 
कल्पना के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री को एक दिन में करीब 47 हजार लोगों ने देखा है. भोजपुरी के शेक्सपीयर माने जाने वाले भिखारी ठाकुर की अमर रचना “गंगास्नान” को कल्पना पटोवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गीत को प्रसिद्ध लोक कलाकार स्वर्गीय रामाज्ञा राम और अरुणव डेका के सहयोग से लिखा गया है.

Tags: Bihar News, Ganga Snan, Kumbh Mela, Local18, Maha Kumbh Mela, PATNA NEWS



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article