2.8 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

पहली बार कब खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, कैसे तय किया नाम, किसने जीते ज्यादा मैच, जानें सबकुछ

Must read



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग अब नतीजे के करीब है. पूरी संभावना है कि रविवार को सिडनी टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा. जो टीम यह मैच जीतेगी, ट्रॉफी उसी के नाम रहेगी. मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को जब खेल खत्म हुआ तो दोनों टीमें जीत की उम्मीद के साथ लौटी हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 1947 से खेले जा रहे हैं. तकरीबन 50 साल यह सीरीज बेनाम रही. फिर आया साल 1996. इस साल इसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया. आखिर इसका नामकरण कैसे हुआ. सिडनी टेस्ट मैच के दौरान खुद सुनील गावस्कर ने इसका खुलासा किया. स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान के साथ कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘उन दिनों इंडिया-ऑस्ट्रेलिया काउंसिल हुआ करती थी.एक भारत में थी और दूसरी ऑस्ट्रेलिया में. मुझे नहीं पता कि यह अब भी है या नहीं. लेकिन उस वक्त इसी काउंसिल ने यह प्रस्ताव दिया कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टेस्ट सीरीज होगी, उसके विजेता को बॉर्डर-गावस्कर नाम की ट्रॉफी दी जाएगी.’

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच खेल लिया या ‘किंग’ को फिर मिलेगा मौका? कैसी रही अंतिम पारी!

दुनिया के महान बैटर्स में शुमार गावस्कर आगे कहते हैं, ‘इसके दोनों नाम चुनने की वजह टेस्ट क्रिकेट ही है. टेस्ट क्रिकेट में उस वक्त ये दो नाम ही थे, जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए थे. जहां तक मेरी बात है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है.’

पहली सीरीज कब खेली गई?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहली सीरीज 1996 में खेली गई. यह एक मैच की ही सीरीज ही थी. इस मैच को भारत ने जीता था. भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी.

भारत ने जीते कितने टेस्ट मैच?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया 17वीं सीरीज खेल रहे हैं. इनमें से 10 भारत ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच इस दौरान 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 25 भारत ने जीते हैं और 22 ऑस्ट्रेलिया ने. बाकी 13 मैच ड्रॉ रहे हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sydney Test



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article