-1.6 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

पुष्पा 2 ओटीटी पर आने से पहले तोड़ेगी दंगल का रिकॉर्ड! 37 दिन की कमाई देख कहेंगे ये बात

Must read


Pushpa 2 Box Office Collection Day 37: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 37


नई दिल्ली:

Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 37: पुष्पा 2 का एक डायलॉग झुकेगा नहीं उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के परफेक्ट साबित हो रहा है क्योंकि 37 दिनों में कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर आने के बावजूद कमाई पर कोई भी अल्लू अर्जुन की फिल्म के कलेक्शन को नहीं हिला सका. इसके साथ ही जवान, पठान, डंकी, गदर 2, बाहुबली और केजीएफ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने 37 दिनों में काफी पीछे छोड़ दिया है. जबकि अब एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को फिल्म तोड़ने के लिए तैयार है. जबकि आमिर खान की इस फिल्म के इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पुष्पा 2 ने कब का पीछे छोड़ दिया है. वहीं कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर 56 दिन पूरे होने से पहले और ओटीटी पर नजर आने से पहले पुष्पा 2 दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को तोड़ कर बॉक्स ऑफिस पर रूल कर सकती है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, गेम चेंजर और फतेह जैसी नई फिल्मों के आने के बावजूद पुष्पा 2 ने 37वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन भारत में 1212.15 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1840 करोड़ तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज को जोड़े जाने के बाद उम्मीद है कि कलेक्शन में भी उछाल देखने को मिल सकता है. 

दंगल की बात करें तो पुष्पा 2 के भारत में कलेक्शन के मामले में दंगल काफी पीछे है क्योंकि इंडिया में 387.38 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि पुष्पा 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस ही 800 करोड़ पार हो चुका है. हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो चीन में ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली दंगल ने 2070 करोड़ का आंकड़ा दुनियाभर में हासिल किया था, जिसे 7 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है. हालांकि जिस तरह से पुष्पा 2 की कमाई जारी है उस हिसाब से यह टूट सकता है.  

 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article