-1.6 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तिकड़ी का कमाल… सिराज का धमाका

Must read



नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की चोट कितनी गंभीर है, इसपर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेशन में बुमराह गेंदबाज के लिए आए. लेकिन एक ओवर के बाद ही वह ग्राउंड से बाहर चले गए. इसके बाद मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्दी समेटने का दारोमदार था. लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तिकड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर कर दिया.सिराज, कृष्णा और नीतीश की तिकड़ी ने मिलकर 8 विकेट लिए.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15 ओवर में 3 ओवर मेडन रखते हुए 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि डीएसपी सिराज ने 16 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 51 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने 7 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अभी तक 19 विकेट चटकाए हैं. वह SENA देशों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे है . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज ओवरऑल 32 विकेट चटका चुके हैं जबकि इंग्लैंड में उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं वहीं साउथ अफ्रीका में 12 विकेट ले चुके हैं.

IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, छक्के से पूरा किया पचासा

रोहित शर्मा के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल है कौन? भारतीय ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ आई नजर, जानें क्या है पूरा माजरा

बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज, रेड्डी और कृष्णा ने बखूबी जिम्मेदारी उठाई
भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. बुमराह (33/2) के एहतियाती तौर पर स्कैन के लिए चले जाने के बाद प्रसिद्ध (42/3), मोहम्मद सिराज (51/3) और रेड्डी (32/2) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. बुमराह लंच के बाद एक ओवर करके स्कैन के लिए चले गए. उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली और गेंदबाजी में आवश्यक बदलाव करके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव डाला. प्रसिद्ध ने लंच से पहले स्टीव स्मिथ (33) को आउट किया था जो टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. दूसरे सत्र में उन्होंने कोण लेती गेंद पर एलेक्स कैरी (21) को आउट किया.कैरी सहज होकर खेल रहे थे लेकिन जब प्रसिद्ध ने अपनी लेंथ हासिल कर ली तो उन्हें खेलना मुश्किल था.

‘प्रसिद्ध का शुरू में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था’
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने अपना चयन सही साबित करते हुए सर्वाधिक 57 रन बनाए. ऐसे में रेड्डी ने गेंदबाजी ने कमाल दिखाया और अपने दूसरे स्पैल में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के विकेट लिए. प्रसिद्ध ने वेबस्टर को आउट करके रही सही कसर पूरी कर दी. इससे पहले सिराज ने अपने पहले स्पैल में घातक गेंदबाजी करते हुए खूबसूरत आउटस्विंगर पर दो विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम थर्राकर उसका स्कोर चार विकेट पर 39 रन कर दिया. इसके बाद स्मिथ ने वेबस्टर के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. प्रसिद्ध का शुरू में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था.ऐसे में बुमराह ने उनका छोर बदला और उनका यह फैसला सही साबित हुआ.प्रसिद्ध की सटीक लेंथ से की गई गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चली गई.

Tags: IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Mohammed siraj, Nitish Kumar Reddy, Prasidh krishna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article