Last Updated:
Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार ठुकराने पर जमकर उत्पात मचाया. जब लड़की ने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया तो उसके सिर पर खून सवार हो गया. हाथ में कुल्हाड़ी लेकर वह लड़की के घर पहुंच…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बस्ती जिले में प्यार ठुकराने पर बौखलाए युवक की करतूत
- कुल्हाड़ी लेकर युवक ने लड़की के घर मचाया उत्पात
- किसी तरह लड़की ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान
बस्ती. लड़के का प्यार, लड़की का इनकार और फिर कुल्हाड़ी से वार… यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि सौ फीसदी सच्ची घटना है. उत्तर प्रदेश के बस्ती में जब लड़की ने एकतरफा प्यार में पागल लड़के के प्यार को ठुकरा दिया तो उसने कुल्हाड़ी लेकर उसके घर जा धमका. लड़की के घर पर चढ़ कर लड़की को जान से मारने के लिए ढूंढने लगा. लड़के के हाथ में कुल्हाड़ी देख कर घर वाले सहम गए. फिर उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. जो भी घर पर मिला ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया. चारों तरफ चीख पुकार मच गई. खून से लतपथ कोई इधर गिरा तो कोई उधर गिरा. सिरफिरे की इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
यह पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गांव का है, जहां की रहने वाले ज्ञान लक्ष्मी आज मरते-मरते बच गई. हत्या की नाकाम कोशिश का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. पीड़ित लड़की ज्ञान लक्ष्मी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले श्याम चरण चौहान उससे एकतरफा प्यार करता था, जबकि उसके दिल में श्याम को लेकर कभी कुछ नहीं था, क्योंकि वह उसे अपना भाई मानती थी. उसने बताया कि श्याम को उसने बच्चों में राखी बांध चुकी है, इसलिए उसकी इस हरकत को इग्नोर कर दिया. एक दिन श्याम चरण लव लेटर लेकर आया और उससे प्यार का इजहार कर दिया. मगर उसने प्रेम पत्र को वापस करते हुए कहा वह उसका भाई है, इसलिए कभी इस रिश्ते को बदनाम नहीं कर सकती. मगर यह बात श्याम चरण को काफी नागवार गुजरी और वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक खौफनाक प्लानिंग करने लगा. इसी बीच ज्ञान लक्ष्मी की शादी तय हो गई तो श्याम चरण आग बबूला हो गया.
यह भी पढ़ें: ‘2 लाख रुपए दो, नहीं तो AMU को बम से उड़ा देंगे’… धमकी भरा ईमेल मिलने पर मचा हड़कंप
हत्या की मंशा से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा
गुरुवार दोपहर वह कुल्हाड़ी लेकर ज्ञान लक्ष्मी की हत्या करने उसके घर पहुंचा. श्याम के सिर पर खून सवार था. उसने ज्ञान लक्ष्मी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. किसी तरह ज्ञान लक्ष्मी भागकर खुद को बचाते हुए एक कमरे में बंद कर लिया. इसी बीच ज्ञान लक्ष्मी की दो बहने और उसकी मां बीच बचाव करने आई तो श्याम चरण ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
वही इस पूरे मामले को लेकर सीओ संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की एक घटना सामने आई थी जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. मामले को जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.