-1.6 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

JNU से MA की डिग्री, UPSC क्रैक करके बने IPS, अब मिली ये जिम्मेदारी

Must read



IPS Story: आईपीएस की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को तभी पूरा कर सकते हैं, जब यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास कर लेते हैं. इसके बाद रैंक के अनुसार IPS Officer की नौकरी मिलती है. इसके बाद वर्क अनुभव के आधार पर प्रमोशन और अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे ही अभी एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर को जम्मू कश्मीर से दिल्ली के लिए ट्रांसफर किया गया है. अब वह दिल्ली में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम विजय कुमार (IPS ) है.

IPS विजय कुमार AGMUT कैडर के 1997 बैच के ऑफिसर हैं. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) विजय कुमार का जम्मू-कश्मीर से एजीएमयूटी कैडर के दिल्ली खंड में ट्रांसफर कर दिया है.

JNU से की पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई
विजय कुमार मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के परवानिया गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने देश के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली से एमए किया है. उनका अधिकांश सेवा काल कश्मीर के अशांत क्षेत्रों में बीता है. यह तबादला जम्मू-कश्मीर से दिल्ली खंड में नई चुनौतियों के साथ उनकी सेवा का विस्तार होगा. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से IPS विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है. यह तबादला अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका
IPS विजय कुमार का कश्मीर क्षेत्र में एडीजीपी और आईजीपी के रूप में कार्यकाल अत्यधिक प्रभावशाली रहा है. उनके नेतृत्व में कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को प्राथमिकता दी गई. पुलवामा, अवंतीपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसे संवेदनशील इलाकों में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई है.

ये भी पढ़ें…
MBA की यहां से कर ली पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी
AIIMS में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, शानदार मिलेगी सैलरी

Tags: Home ministry, IPS Officer, UPSC, Upsc exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article